2 डेड ब्रेन मरीजों के अंगदान से 7 लोगों को मिला नया जीवनदान, 48 घंटे में पूरी हुई प्रक्रिया

By भाषा | Published: February 19, 2020 05:12 PM2020-02-19T17:12:54+5:302020-02-19T17:12:54+5:30

एम्स में अंग पुन:स्थापन बैंकिंग संस्था (ओआरबीओ) की प्रभारी प्राध्यापक डॉक्टर आरती विज ने कहा कि उत्तर प्रदेश के रहने वाले मृतक सचिन (26) दिल्ली में दिहाड़ी मजदूरी पर काम करते थे। वह 13 फरवरी को एक इमारत के दूसरे तल से गिर गए थे और उन्हें एम्स ट्रामा सेंटर लाया गया था।

organ donated two brain dead patients to 7-people in Delhi aiims | 2 डेड ब्रेन मरीजों के अंगदान से 7 लोगों को मिला नया जीवनदान, 48 घंटे में पूरी हुई प्रक्रिया

एम्स में ओआरबीओ के सदस्यों ने शोकाकुल परिवार के सदस्यों को सलाह दी

Highlightsदिमागी रूप से मृत दो रोगियों के अंगों से 48 घंटे के भीतर सात लोगों को नया जीवन मिल गया। अस्पताल में दो हृदयों, चार गुर्दों, दो यकृत, चार कॉर्निया और हड्डियों को प्रतिरोपित किया।

एम्स में दिमागी रूप से मृत दो रोगियों के अंगों से 48 घंटे के भीतर सात लोगों को नया जीवन मिल गया। चिकित्सकों के दल ने इस मशहूर अस्पताल में दो हृदयों, चार गुर्दों, दो यकृत, चार कॉर्निया और हड्डियों को प्रतिरोपित किया।

एम्स में अंग पुन:स्थापन बैंकिंग संस्था (ओआरबीओ) की प्रभारी प्राध्यापक डॉक्टर आरती विज ने कहा कि उत्तर प्रदेश के रहने वाले मृतक सचिन (26) दिल्ली में दिहाड़ी मजदूरी पर काम करते थे। वह 13 फरवरी को एक इमारत के दूसरे तल से गिर गए थे और उन्हें एम्स ट्रामा सेंटर लाया गया था। उन्होंने बताया कि 15 फरवरी को उन्हें दिमागी रूप से मृत घोषित कर दिया गया।

इसके बाद एम्स में ओआरबीओ के सदस्यों ने शोकाकुल परिवार के सदस्यों को सलाह दी, जिन्होंने सचिन का हृदय, यकृत, गुर्दे और कोरनिया दान करने का फैसला किया। वहीं दिल्ली के निवासी 61 वर्षीय अनिल मित्तल को भी दिमागी रूप से मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने दधिचि देह दान समिति में अंगदान के लिये पंजीकरण करा रखा था।

एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने दानकर्ताओं के परिवारों के योगदान की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने बेहद दुखदायी क्षणों में कठिन फैसला लिया।

Web Title: organ donated two brain dead patients to 7-people in Delhi aiims

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :AIIMSएम्स