मंत्री जितेंद्र आव्हाड की बेटी के खिलाफ फेक न्यूज छापने का मामला, दो पत्रकारों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश

By भाषा | Published: April 16, 2020 09:18 PM2020-04-16T21:18:16+5:302020-04-16T21:18:16+5:30

महाराष्ट्र के मंत्री जितेंद्र आव्हाड की बेटी के स्पेन से लौटने के दौरान कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित होने की कथित तौर पर झूठी खबर चलाने वाले की वजह से एक समाचार चैनल के संवाददाता और एंकर के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया गया है।

Order for action against two journalists for fake news | मंत्री जितेंद्र आव्हाड की बेटी के खिलाफ फेक न्यूज छापने का मामला, दो पत्रकारों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश

देशमुख ने संबद्ध समाचार चैनल का नाम नहीं बताया। (फोटो सोर्स- इंटरनेट)

Highlightsऐसे समय में जब कोरोना वायरस महामारी लेकर डर का माहौल है तो ‘फर्जी और दहशत फैलाने वाली’ खबरों का प्रसारण करना गलत है।कोरोना वायरस से संक्रमित किसी भी मरीज के नाम का खुलासा नहीं करने की आचार संहिता का उल्लंघन किया गया।

मुंबई:महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा है कि राज्य के मंत्री जितेंद्र आव्हाड की बेटी के स्पेन से लौटने के दौरान कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित होने की कथित तौर पर झूठी खबर चलाने वाले एक समाचार चैनल के संवाददाता और समाचार प्रस्तोता (एंकर) के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया गया है। हालांकि, देशमुख ने संबद्ध समाचार चैनल का नाम नहीं बताया। 

देशमुख ने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा कि इस प्रक्रिया में कोरोना वायरस से संक्रमित किसी भी मरीज के नाम का खुलासा नहीं करने की आचार संहिता का उल्लंघन किया गया। उन्होंने कहा कि चैनल ने यह जानबूझकर किया और यह गैर जिम्मेदारी भरा गंभीर मामला है।

देशमुख ने कहा कि ऐसे समय में जब कोरोना वायरस महामारी लेकर डर का माहौल है तो ‘फर्जी और दहशत फैलाने वाली’ खबरों का प्रसारण करना गलत है। हाल ही में आवास मंत्री आव्हाड ने एक पुलिस अधिकारी से बातचीत की थी, जो बाद में संक्रमित पाया गया। मंत्री ने एहतियात के तौर पर खुद को पृथक कर लिया था। बुधवार को उन्होंने बताया कि उनकी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई और वह स्वस्थ हैं।

Web Title: Order for action against two journalists for fake news

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे