President Election 2022: नामांकन दाखिल कर यशवंत सिन्हा ने विपक्षी दलों का जताया आभार, कही ये बात

By मनाली रस्तोगी | Published: June 27, 2022 04:52 PM2022-06-27T16:52:31+5:302022-06-27T16:56:06+5:30

पूर्व केंद्रीय मंत्री सिन्हा के नामांकन दाखिल करने के मौके पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, द्रमुक नेता ए राजा, नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला और कई अन्य विपक्षी नेता मौजूद थे। 

Opposition's Presidential polls candidate Yashwant Sinha says I'm thankful to all the opposition parties who came together & chose me as their candidate | President Election 2022: नामांकन दाखिल कर यशवंत सिन्हा ने विपक्षी दलों का जताया आभार, कही ये बात

President Election 2022: नामांकन दाखिल कर यशवंत सिन्हा ने विपक्षी दलों का जताया आभार, कही ये बात

Highlightsविपक्षी दलों ने यशवंत सिन्हा को 21 जून को अपना साझा उम्मीदवार घोषित किया था।राष्ट्रपति चुनाव 18 जुलाई को होना है और मतगणना 21 जुलाई को होगी।

नई दिल्ली: राष्ट्रपति पद के लिए 18 जुलाई को होने जा रहे चुनाव में विपक्ष के साझा उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने सोमवार को नामांकन दाखिल किया। सिन्हा ने नामांकन पत्रों के चार सेट राज्यसभा के महासचिव पीसी मोदी को सौंपे। बता दें कि पीसी मोदी राष्ट्रपति चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी हैं। 

वहीं, अपना नामांकन दाखिल करने के बाद यशवंत सिन्हा ने कहा, "मैं उन सभी विपक्षी दलों का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने एक साथ आकर मुझे अपना उम्मीदवार चुना। कहा जा रहा है कि मैं चौथी पसंद हूं लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि अगर मैं 10वें नंबर पर था तो भी मैं मान लेता क्योंकि यह एक बड़ी लड़ाई है।"

पूर्व केंद्रीय मंत्री सिन्हा के नामांकन दाखिल करने के मौके पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, द्रमुक नेता ए राजा, नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला और कई अन्य विपक्षी नेता मौजूद थे। 

विपक्षी दलों ने सिन्हा को 21 जून को अपना साझा उम्मीदवार घोषित किया था। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू ने पिछले सप्ताह शुक्रवार को नामांकन दाखिल किया था। राष्ट्रपति चुनाव 18 जुलाई को होना है। मतगणना 21 जुलाई को होगी। वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है।

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: Opposition's Presidential polls candidate Yashwant Sinha says I'm thankful to all the opposition parties who came together & chose me as their candidate

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे