Rajya Sabha: राज्य सभा के उपसभापति पद के लिए मनोज झा होंगे विपक्ष के उम्मीदवार, हरिवंश सिंह से मुकाबला

By विनीत कुमार | Published: September 10, 2020 01:43 PM2020-09-10T13:43:27+5:302020-09-10T13:47:06+5:30

राज्य सभा के उपसभापति पद के लिए 14 सितंबर को चुनाव होना है। इसमें NDA की ओर से हरिवंश नारायण सिंह उम्मीदवार होंगे। वहीं, विपक्ष की ओर से मनोज झा को उम्मीदवार बनाया गया है।

Opposition parties field RJD MP Manoj Jha for RS Deputy Chairman as candidate | Rajya Sabha: राज्य सभा के उपसभापति पद के लिए मनोज झा होंगे विपक्ष के उम्मीदवार, हरिवंश सिंह से मुकाबला

राज्य सभा उपसभापति पद के लिए मनोज झा विपक्ष के उम्मीदवार (फाइल फोटो)

Highlightsराज्य सभा उपसभापति पद के चुनाव के लिए मनोज झा होंगे विपक्ष के उम्मीदवार14 सितंबर को है चुनाव, एनडीए की ओर से हरिवंश नारायण सिंह पहले ही भर चुके हैं अपना नामांकन

राज्य सभा में उपसभापति पद को लेकर चुनाव दिलचस्प हो गया है। विपक्ष की ओर से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के मनोज झा को अपना उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं, NDA की ओर से हरिवंश नारायण सिंह पहले ही बतौर उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं। 

मनोज झा मूल रूप से बिहार के हैं और सहरसा क्षेत्र से आते हैं और साल 2018 से राज्यसभा के सांसद हैं। वहीं हरिवंश नारायण सिंह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से हैं। हालांकि, उनका जन्म बिहार के छपरा जिले के सिताब दियारा में हुआ था। 

इससे पहले विपक्ष की ओर से डीएमके के तिरुची शिवा को खड़ा करने की बात की जा रही थी। दरअसल, राज्यसभा उपसभापति पद का चुनाव संसद के मानसून सत्र के पहले दिन 14 सितंबर को होना है। ऐसे में नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 11 सितंबर है।

एनडीए की ओर से जेडीयू सांसद हरविंश सिंह ने बुधवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया था। साथ ही बीजेपी ने अपने सांसदों के लिए व्हिप भी जारी कर दिया है। हरिवंश पत्रकार रहे हैं। वहीं, मनोज झा दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रोफेसर हैं।

राज्य सभा में अभी एनडीए के पास सबसे अधिक सीटें हैं। इसमें बीजेपी के पास 87 और एआईडीएमके के पास 9 सीटें हैं। वहीं, जेडीयू के 5, अकाली दल के पास 3 सीटें हैं। इसके अलावा भी अन्य पार्टियां हैं। सरकार को भरोसा है कि 245 सदस्यों वाले सदन में हरिवंश की जीत निश्चित है।

वहीं, यूपीए पर नजर डालें तो कांग्रेस 40, वामपंथी दल 6, डीएमके 7, आरजेडी, 5, शिवसेना 3, एनसीपी 4, मुस्लिम लीग 1, जेडीएस 1, जेएमएम 1, केरला कांग्रेस 1 और टीडीपी के 1 सदस्य का समर्थन मनोज झा को मिल सकता है। ये आंकड़ा 70 के करीब पहुंचता है।

ऐसे में गैर-एनडीए और गैर यूपीए दल सबसे अहम भूमिका निभा सकते हैं। इनकी संख्या राज्यसभा में 68 है। इनमें टीएमसी 13, बीएसपी 4, आप-3, बीजेडी 9, टीआरएस 7, वाईएसआर-6, पीडीपी के 2 सहित कुछ अन्य पार्टियां शामिल हैं।

Web Title: Opposition parties field RJD MP Manoj Jha for RS Deputy Chairman as candidate

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे