BJP से मुकाबला करने के लिए महागठबंधन पर आज दिल्ली में विपक्ष करेगा चर्चा, सोनिया-राहुल भी हो सकते हैं शामिल

By भाषा | Published: December 10, 2018 12:54 AM2018-12-10T00:54:06+5:302018-12-10T05:46:57+5:30

तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) प्रमुख और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू बैठक का समन्वय कर रहे है. उन्होंने सभी गैर-भाजपा दलों के नेताओं को आमंत्रित किया है. एक सूत्र ने कहा कि बैठक का मुख्य एजेंडा एक गैर-भाजपा मोर्चा बनाने के लिए भविष्य की कार्रवाई तय करना है.

Opposition Meets Today To Chart Course For 2019 Grand Alliance | BJP से मुकाबला करने के लिए महागठबंधन पर आज दिल्ली में विपक्ष करेगा चर्चा, सोनिया-राहुल भी हो सकते हैं शामिल

BJP से मुकाबला करने के लिए महागठबंधन पर आज दिल्ली में विपक्ष करेगा चर्चा, सोनिया-राहुल भी हो सकते हैं शामिल

अगले वर्ष प्रस्तावित लोकसभा चुनाव में भाजपा का मुकाबला करने के लिए एक महागठबंधन पर चर्चा करने के वास्ते सोमवार को यहां शीर्ष विपक्षी नेताओं की बैठक होगी. यह बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह बैठक मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम विधानसभा चुनाव के परिणामों की घोषणा और संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने से एक दिन पहले होगी.

तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) प्रमुख और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू बैठक का समन्वय कर रहे है. उन्होंने सभी गैर-भाजपा दलों के नेताओं को आमंत्रित किया है. एक सूत्र ने कहा कि बैठक का मुख्य एजेंडा एक गैर-भाजपा मोर्चा बनाने के लिए भविष्य की कार्रवाई तय करना है.

कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी और संयुक्तप्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की अध्यक्ष सोनिया गांधी के भी बैठक में भाग लेने की उम्मीद है. बैठक के दौरान विपक्ष के संसद के शीतकालीन सत्र के लिए एक संयुक्त रणनीति बनाने की भी उम्मीद है.

सूत्रों ने बताया कि संसद भवन सौंध में होने वाली बैठक के दौरान विपक्षी दल सरकारी विधेयकों और राफेल सौदे तथा किसानों से संबंधित मुद्दों पर अपने रूख पर चर्चा कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि न केवल गैर भाजपा दलों के प्रमुखों बल्कि केरल,पंजाब और पुडुचेरी के मुख्यमंत्रियों को भी बैठक के लिए आमंत्रित किया गया है. राकांपा नेता डी.पी. त्रिपाठी ने कहा कि महंगाई, नोटबंदी और जीएसटी के दुष्प्रभाव, बेरोजगारी आदि बैठक के एजेंडे में होंगे. आप नेताओं ने नायडू द्वारा बुलाई गई विपक्ष की बैठक में पार्टी की भागीदारी की पुष्टि की है.

इससे पूर्व 22 नवंबर को बैठक किए जाने की योजना थी लेकिन पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के कारण इसे टाल दिया गया था. बॉक्स यह हो सकते हैं बैठक में शामिल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार, तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी, नेशनल कांफ्रेेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला, माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी, भाकपा के महासचिव एस सुधाकर रेड्डी, द्रमुक के अध्यक्ष एम.के. स्टालिन, आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल, राजद के नेता तेजस्वी यादव, लोकतांत्रिक जनता दल के नेता शरद यादव व सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव बैठक में शामिल हो सकते हैं.

Web Title: Opposition Meets Today To Chart Course For 2019 Grand Alliance

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे