बंगाल में विपक्ष चुनाव की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को लेकर आशांकितः राज्यपाल

By भाषा | Published: November 22, 2020 08:45 PM2020-11-22T20:45:13+5:302020-11-22T20:45:13+5:30

Opposition in Bengal apprehensive about freedom and fairness of elections: Governor | बंगाल में विपक्ष चुनाव की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को लेकर आशांकितः राज्यपाल

बंगाल में विपक्ष चुनाव की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को लेकर आशांकितः राज्यपाल

कोलकाता, 22 नवंबर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ से रविवार को विधानसभा में विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान ने मुलाकात की, जिसके बाद राज्यपाल ने कहा कि कांग्रेस नेता ने राज्य में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव को लेकर आशंका व्यक्त की है।

राज्यपाल ने कहा कि मुलाकात के दौरान मन्नान ने जोर दिया कि चुनाव के दौरान केंद्रीय बलों की तैनाती और नियंत्रण निष्पक्ष हाथों में होना चाहिए।

मन्नान ने दार्जीलिंग में राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात की। इसके बाद, धनखड़ ने कहा, " हमने पश्चिम बंगाल के मौजूदा परिपेक्ष्य के बारे में चर्चा की। उन्होंने इस बात पर काफी चिंता व्यक्त की कि राज्य का तंत्र पूरी तरह से राजनीतिक हो गया है। "

राज्यपाल ने कहा कि उन्होंने राज्य में "राजनीति के लगातार होते अपराधीकरण" और अगले साल अप्रैल-मई में होने वाले विधानसभा चुनाव पर इसके असर के बारे में चर्चा की।

धनखड़ ने कहा, " जिस तरह से लोक सेवक राजनीतिक कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहे हैं, यह लोकतांत्रिक प्रणाली के लिए अच्छा संकेत नहीं है।"

राज्यपाल ने कहा कि राज्य में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए जरूरी है कि पर्याप्त संख्या में केंद्रीय बलों को लाया जाए और उनका नियंत्रण निष्पक्ष हाथों में हो।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Opposition in Bengal apprehensive about freedom and fairness of elections: Governor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे