कर्नाटक में विपक्षी कांग्रेस ने बजट को ‘खोखला’ बताया

By भाषा | Published: March 8, 2021 08:28 PM2021-03-08T20:28:38+5:302021-03-08T20:28:38+5:30

Opposition Congress in Karnataka termed the budget as 'hollow' | कर्नाटक में विपक्षी कांग्रेस ने बजट को ‘खोखला’ बताया

कर्नाटक में विपक्षी कांग्रेस ने बजट को ‘खोखला’ बताया

बेंगलुरु, आठ मार्च कर्नाटक में विपक्षी कांग्रेस ने राज्य सरकार के बजट को सोमवार को ‘खोखला’ बताते हुए कहा कि यह ऐसा बजट है जो विकास को आगे नहीं बढ़ाएगा।

विपक्ष के नेता सिद्धरमैया ने पत्रकारों से कहा, “ यह बजट विकास की पूर्ति नहीं करेगा। इसमें न कोई दृष्टि है, न ही कोई लक्ष्य है। यह खोखला बजट है।”

उन्होंने कहा कि राज्य में अबतक पेश किए गए बजटों में विभागवार कोष आवंटित किया जाता था लेकिन इस बार ऐसा नहीं किया गया है और इसे छह क्षेत्रों में विभाजित किया गया है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “ बजट को क्षेत्रों में विभाजित करने से यह समझने में मदद नहीं मिलेगी कि विभागवार कितना खर्च करना है।”

उन्होंने कहा कि बजट में पर्याप्त आंकड़े नहीं थे और इसमें पारदर्शिता का अभाव है।

इससे पहले कांग्रेस ने मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा द्वारा बजट पेश करने से पहले सदन से बहिर्गमन किया था और आरोप लगाया था कि 'पापों की गठरी ढोना' और सत्ता में बने रहने का उसे कोई हक नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Opposition Congress in Karnataka termed the budget as 'hollow'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे