7 प्रतिनिधिमंडल और 33 देश, ऑपरेशन सिंदूर के बाद सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल सदस्यों से मिले पीएम मोदी, देखें वीडियो और तस्वीरें

By सतीश कुमार सिंह | Updated: June 10, 2025 21:25 IST2025-06-10T21:23:27+5:302025-06-10T21:25:37+5:30

Operation Sindoor: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ भारत के मजबूत रुख से अवगत कराने के लिए विश्व की राजधानियों की यात्रा पर गए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों से मंगलवार शाम मुलाकात की।

Operation Sindoor Seven delegations 33 countries pm Narendra Modi evening, met members all-party delegation residence 7 Lok Kalyan Marg Shashi Tharoor | 7 प्रतिनिधिमंडल और 33 देश, ऑपरेशन सिंदूर के बाद सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल सदस्यों से मिले पीएम मोदी, देखें वीडियो और तस्वीरें

file photo

Highlights 33 विदेशी राजधानियों और यूरोपीय संघ का दौरा किया।विदेश मंत्री एस जयशंकर पहले ही प्रतिनिधिमंडलों से मिल चुके हैं।कांग्रेस, द्रमुक और राकांपा (एसपी) के एक-एक सांसद शामिल थे।

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार शाम को नई दिल्ली में अपने आवास, 7 लोक कल्याण मार्ग पर ऑपरेशन सिंदूर के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों से मुलाकात की। सदस्यों ने प्रधानमंत्री के साथ अपने अनुभव साझा किए। केंद्र सरकार पहले ही 50 से अधिक व्यक्तियों वाले सात प्रतिनिधिमंडलों के कार्य की प्रशंसा कर चुकी है, जिनमें अधिकतर वर्तमान सांसद हैं। पूर्व सांसद और पूर्व राजनयिक भी इन प्रतिनिधिमंडलों का हिस्सा थे, जिन्होंने 33 विदेशी राजधानियों और यूरोपीय संघ का दौरा किया।

 

विदेश मंत्री एस जयशंकर पहले ही प्रतिनिधिमंडलों से मिल चुके हैं और पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ भारत के कड़े रुख को व्यक्त करने में उनके प्रयासों की सराहना कर चुके हैं। चार प्रतिनिधिमंडलों का नेतृत्व सत्तारूढ़ गठबंधन के सांसदों ने किया, जिनमें भाजपा के दो, जद (यू) के एक और शिवसेना के एक सांसद शामिल थे, जबकि तीन का नेतृत्व विपक्षी सांसदों ने किया जिनमें कांग्रेस, द्रमुक और राकांपा (एसपी) के एक-एक सांसद शामिल थे।

भाजपा के रविशंकर प्रसाद और बैजयंत पांडा, कांग्रेस के शशि थरूर, जद (यू) के संजय झा, शिवसेना के श्रीकांत शिंदे, द्रमुक की कनिमोई और राकांपा (एसपी) की सुप्रिया सुले ने दुनिया के विभिन्न हिस्सों में अपने-अपने प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया। सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में राष्ट्रीय एकता का संदेश देने के लिए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजे थे।

   

जिनमें कांग्रेस सांसद शशि थरूर और एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी जैसे लोग विदेशों में भारत के हितों की पैरवी करने के लिए सत्तारूढ़ गठबंधन के सदस्यों के साथ थे। प्रतिनिधिमंडलों में प्रमुख पूर्व सांसदों में पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद और सलमान खुर्शीद शामिल थे।

Web Title: Operation Sindoor Seven delegations 33 countries pm Narendra Modi evening, met members all-party delegation residence 7 Lok Kalyan Marg Shashi Tharoor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे