गुरु तेग बहादुर अस्पताल से संबद्ध 500 बिस्तरों वाले आईसीयू सेंटर का संचालन शुरू

By भाषा | Published: May 13, 2021 12:46 AM2021-05-13T00:46:33+5:302021-05-13T00:46:33+5:30

Operation of 500-bed ICU Center affiliated to Guru Tegh Bahadur Hospital started | गुरु तेग बहादुर अस्पताल से संबद्ध 500 बिस्तरों वाले आईसीयू सेंटर का संचालन शुरू

गुरु तेग बहादुर अस्पताल से संबद्ध 500 बिस्तरों वाले आईसीयू सेंटर का संचालन शुरू

नयी दिल्ली, 12 मई दिल्ली के गुरु तेग बहादुर अस्पताल से संबद्ध 500 बिस्तरों के आईसीयू सेंटर का संचालन बुधवार को शुरू हो गया।

केंद्र सरकार के नोडल अधिकारी डॉ. अशोक कुमार सक्सेना ने कहा कि अस्पताल ने वरिष्ठ चिकित्सकों, 120 जूनियर रेजीडेंट डॉक्टरों और 300 नर्सों सहित पर्याप्त कर्मियों की तैनाती की है, ताकि केंद्र में मरीजों की देखभाल की जा सके।

हालांकि, डॉ. सक्सेना ने यह नहीं बताया कि पहले दिन कितने रोगियों को अस्पताल में भर्ती किया गया।

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि अस्पताल में लगभग 300 बिस्तर खाली हैं।

मध्य दिल्ली के गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब में 400-बिस्तर वाले गुरु तेग बहादुर कोविड देखभाल केंद्र के अधिकारियों ने कहा कि वर्तमान में लगभग 80 रोगियों का इलाज चल रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Operation of 500-bed ICU Center affiliated to Guru Tegh Bahadur Hospital started

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे