पुलवामा-शोपियां में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन शुरू, अब तक दो आतंकी ढेर

By निखिल वर्मा | Published: June 19, 2020 09:14 AM2020-06-19T09:14:36+5:302020-06-19T09:21:14+5:30

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने पिछले 20 दिनों में करीब 30 आतंकियों को मार गिराया है। ये आंतकी लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिज्बुल मुजाहिदीन से जुड़े हुए थे।

Operation against terrorists started in Pulwama-Shopian, two terrorists killed so far | पुलवामा-शोपियां में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन शुरू, अब तक दो आतंकी ढेर

सुरक्षा बलों के अनुसार दक्षिण कश्मीर में 125 से ज्यादा आतंकी सक्रिय हैं (लोकमत फाइल फोटो)

Highlightsजम्मू-कश्मीर में इस साल सुरक्षा बलों ने 110 से ज्यादा आतंकियों को अब तक ढेर कर दिया है.दक्षिण कश्मीर में आतंकवाद प्रभावित इलाका पुलवामा और शोपियां में हाल के दिनों सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है

जम्मू कश्मीर के पुलवामा और शोपियां जिलों में शुक्रवार को सुरक्षा बलों ने फिर से आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन शुरू कर दिया है। जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया है कि पुलवामा पंपोर इलाके के मीज  आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद एक दिन पहले सुबह सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया। यहां एक आतंकी को मार गिराया गया था। जबकि दो आतंकियों ने निकटवर्ती जामिया मस्जिद में घुस गए। मस्जिद काफी बड़ी है। यहां सुरक्षा बल संयम से ऑपरेशन जारी रखे हुए हैं।

वहीं शोपियां जिले के मुनांद-बंदपावा इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच एक और मुठभेड़ हुई जिसमें गुरुवार को एक आतंकवादी मारा गया। यहां और आतंकियों की मौजदूगी की सूचना है। डीजीपी ने कहा कि सुरक्षा बलों ने फिर से अभियान शुरू कर दिया है। मारे गए दोनों आतंकवादियों की पहचान और उनके संगठनों का पता लगाया जा रहा है।

Web Title: Operation against terrorists started in Pulwama-Shopian, two terrorists killed so far

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे