हरियाणा विधानसभा में इनेलो के एकमात्र विधायक ने कृषि कानूनों को लेकर इस्तीफा दिया

By भाषा | Published: January 27, 2021 04:42 PM2021-01-27T16:42:56+5:302021-01-27T16:42:56+5:30

Only INLD MLA resigns in Haryana Legislative Assembly regarding agricultural laws | हरियाणा विधानसभा में इनेलो के एकमात्र विधायक ने कृषि कानूनों को लेकर इस्तीफा दिया

हरियाणा विधानसभा में इनेलो के एकमात्र विधायक ने कृषि कानूनों को लेकर इस्तीफा दिया

चंडीगढ़, 27 जनवरी इंडियन नेशनल लोक दल के नेता अभय सिंह चौटाला ने केंद्र के नये कृषि कानूनों को लेकर हरियाणा विधानसभा की सदस्यता से बुधवार को इस्तीफा दे दिया।

विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि उन्होंने अभय चौटाला (57) का इस्तीफा तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया है।

गुप्ता ने यहां संवाददाताओं से कहा कि अभय ने इस बात का जिक्र किया है कि उन्होंने किसानों की मांगें पूरी नहीं होने को लेकर इस्तीफा दिया है।

अभय 90 सदस्यीय राज्य विधानसभा में अपनी पार्टी के एकमात्र विधायक थे और वह एलेनाबाद सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे थे।

वह पार्टी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के छोटे बेटे हैं।

अभय हरे रंग के एक ट्रैक्टर पर सवार होकर अपना इस्तीफा देने विधानसभा परिसर पहुंचे थे।

अभय ने गुप्ता को लिखे अपने इस्तीफा पत्र में ‘‘काले कानूनों’’ को अलोकतांत्रिक तरीके से किसानों पर थोपे जाने को लेकर केंद्र की आलोचना की और कहा है कि पूरे देश में किसान समुदाय इन कानूनों का विरोध कर रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Only INLD MLA resigns in Haryana Legislative Assembly regarding agricultural laws

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे