प्रयागराज-नारीबारी के मां चंद्रावती इंटर कॉलेज ने किया टेक्नॉलॉजी का बेहतरीन इस्तेमाल, छात्र-छात्राओं को कराई जा रही ऑनलाइन पढ़ाई

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 1, 2020 08:27 PM2020-05-01T20:27:02+5:302020-05-01T23:29:17+5:30

मां चंद्रावती इंटर कॉलेज लॉकडाउन के समय का सदुपयोग करते हुए क्षेत्र के छात्र-छात्राओं बच्चों को लगातार शिक्षित करने का प्रयास कर रहा है।

online classes in maa chandravati inter college during coronavirus lockdown from class 6 to 12 in prayagraj allahabad naribari best school top inter college | प्रयागराज-नारीबारी के मां चंद्रावती इंटर कॉलेज ने किया टेक्नॉलॉजी का बेहतरीन इस्तेमाल, छात्र-छात्राओं को कराई जा रही ऑनलाइन पढ़ाई

मां चंद्रावती इंटर कॉलेज, प्रयागराज,नारीबारी- Maa Chandravati Itnter College, NariBari

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन चल रहा है। सभी शिक्षण संस्थान बंद हैं। छात्र-छात्राओं का समय बर्बाद न हो और विषयों पर उनकी समझ कमजोर न होने पाए इसके लिए स्कूल अपने स्तर पर प्रयास कर रहे हैं। ऐसा ही है प्रयागराज जिले के नारीबारी में स्थित मां चंद्रावती इंटर कॉलेज। यह कॉलेज टेक्नॉलॉजी का इस्तेमाल करते हुए अपने यहां पढ़ रहे बच्चों को ऑनलाइन क्लास की सुविधा प्रदान कर रहा है।

मां चंद्रावती इंटर कॉलेज लॉकडाउन के समय का सदुपयोग करते हुए अपने बच्चों को लगातार शिक्षित करने का प्रयास कर रहा है। ग्रामीण और कस्बाई इलाकों के अन्य शिक्षण संस्थान जहां अपने आप को अभी इस स्थिति से निपटने के लिए तैयार भी नहीं कर पाए वहीं मां चंद्रावती इंटर कॉलेज के शिक्षक समय सारणी के अनुसार तय समय पर बच्चों को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक नियमित अध्ययन कार्य में सहयोग करते हैं। 
 
छात्र-छात्राएं कॉलेज के इस प्रयास से जहां अपने समय का बेहतरीन सदुपयोग कर रहे हैं वहीं इस नए ऑनलाइन माध्यम को अपनाकर काफी खुश भी हैं। मां चंद्रावती इंटर कॉलेज के कक्षा 6 से 12 तक के सभी छात्र-छात्राएं सुबह 10 बजे से सायं 4 बजे तक अध्ययनरत रहते हैं।

क्षेत्र का पहला कॉलेज
अपने इस प्रयास के साथ मां चंद्रावती इंटर कॉलेज नारीबारी, शंकरगढ़, कसौटा, पटेल नगर और कूंडी और आसपास के क्षेत्र का पहला विद्यालय बन गया है जहां सिर्फ यहां पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं ही नहीं बल्कि अन्य स्कूल-कॉलेजों के पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं भी यहां के शिक्षकों द्वारा आयोजित ऑनलाइन कक्षाओं का लाभ ले रहे हैं।

मां चंद्रावती इंटर कॉलेज का प्रशासन भी ऑनलाइन क्लास के प्रति अपने और अन्य स्कूल के बच्चों की रुचि को देखते हुए पूरे लगन से बच्चों को शिक्षण का और बेहतर वातावरण उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत है।

छात्र-छात्राओं के लिए सुझाव-
मां चंद्रावती इंटर कॉलेज अपने छात्र-छात्राओं से लॉकडाउन के नियमों का पूरी जिम्मेदारी से पालन करने की सलाह देता है। कॉलेज के शिक्षक और स्कूल प्रशासन का कहना है कि सभी छात्र-छात्राएं और उनके परिजन कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए फिजिकल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करें। अपने आस-पास साफ सफाई का ध्यान रखें और समय-समय पर हाथ को अच्छी तरह से धोते रहें। इसके साथ ही कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सरकार के बताए नियमों का पालन करते रहें।

Web Title: online classes in maa chandravati inter college during coronavirus lockdown from class 6 to 12 in prayagraj allahabad naribari best school top inter college

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे