हांगकांग में भीषण चक्रवाती तूफान से एक व्यक्ति की मौत, 21 घायल

By भाषा | Published: October 13, 2021 11:22 PM2021-10-13T23:22:43+5:302021-10-13T23:22:43+5:30

One person killed, 21 injured in severe cyclonic storm in Hong Kong | हांगकांग में भीषण चक्रवाती तूफान से एक व्यक्ति की मौत, 21 घायल

हांगकांग में भीषण चक्रवाती तूफान से एक व्यक्ति की मौत, 21 घायल

बीजिंग, 13 अक्टूबर (एपी) हांगकांग में बुधवार को आए भीषण उष्णकटिबंधीय तूफान में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 21 अन्य घायल हो गए। तूफान के मद्देनजर शहर के अधिकारियों ने स्कूलों की कक्षाएं, शेयर बाजार कारोबार और सरकारी सेवाओं को स्थगित कर दिया।

तूफान ‘कोम्पासु’ चीन के दक्षिणी द्वीप हैनान प्रांत से टकराने से पहले दक्षिण चीन सागर में चला गया ।

तूफान बुधवार दोपहर को हैनान में पहुंचा। चीन की आधिकारिक समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक अधिकारियों ने ग्वांगडोंग प्रांत के लिए प्रमुख हवाई अड्डों पर उड़ानें रद्द कर दीं।

हांगकांग के दक्षिणी हिस्से से होकर गुजरते समय तूफान ने भारी तबाही मचाई और 21 लोग घायल हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। तूफान के कारण एक व्यक्ति की मौत की सूचना है।

हांगकांग वेधशाला ने कहा कि तूफान के हैनान की ओर बढ़ने और फिर उत्तरी वियतनाम में दस्तक देने का अनुमान है।

अधिकारियों ने बताया कि ‘कोम्पासु’ के कारण पहले उत्तरी फिलीपीन में भूस्खलन और अचानक आई बाढ़ से कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई थी और नौ लोग अब भी लापता हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One person killed, 21 injured in severe cyclonic storm in Hong Kong

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे