छत्तीसगढ़ में कोविड-19 से एक व्यक्ति की मौत, 16 नये मामले सामने आए

By भाषा | Published: May 30, 2020 12:00 AM2020-05-30T00:00:42+5:302020-05-30T05:36:52+5:30

छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से 37 वर्षीय एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। वहीं राज्य में शुक्रवार को कोविड-19 के 16 नये मामलों की पुष्टि हुई। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमण के कुल 415 मामले आ चुके हैं।

One person died in Kovid-19 in Chhattisgarh 16 new cases were reported | छत्तीसगढ़ में कोविड-19 से एक व्यक्ति की मौत, 16 नये मामले सामने आए

छत्तीसगढ़ में कोविड-19 से एक व्यक्ति की मौत, 16 नये मामले सामने आए

Highlightsछत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से 37 वर्षीय एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। वहीं राज्य में शुक्रवार को कोविड-19 के 16 नये मामलों की पुष्टि हुई।राज्य में अभी तक 415 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें से 314 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में अभी तक 63,992 लोगों के नमूनों की जांच की गई है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से 37 वर्षीय एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। वहीं राज्य में शुक्रवार को कोविड-19 के 16 नये मामलों की पुष्टि हुई। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमण के कुल 415 मामले आ चुके हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को यहां बताया कि राजधानी रायपुर के बीरगांव क्षेत्र का निवासी यह युवक उरला के एक कारखाने में काम करता था। उसे शहर के एक निजी अस्पताल में इस महीने की 26 तारीख को भर्ती कराया गया था। युवक को निमोनिया का लक्षण था। उसके नमूने को कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भेजा गया था। अधिकारियों ने बताया कि आज उसके रिपोर्ट में करोना वायरस से संक्रमण की पुष्टि हुई।

अधिकारियों ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की सचिव निहारिका बारिक सिंह ने रायपुर के जिलाधिकारी को बीरगांव और उरला में तत्काल निषिद्ध क्षेत्र घोषित करने का निर्देश दिया। बारिक ने जिले की मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को स्वास्थ्य विभाग की टीमों का गठन कर तुरंत सक्रियता से निगरानी शुरू करने के लिए कहा है। स्वास्थ्य सचिव ने संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की पहचान और सेनेटाइजेशन के लिए नामांकित अधिकारियों को इस संबंध में त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया है। अधिकारियों ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमण के कारण यह दूसरी मौत है। इससे पहले राज्य के दुर्ग जिले में इस महीने की 24 तारीख को एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गई थी। मजदूर महराष्ट्र से पश्चिम बंगाल जा रहा था।

उन्होंने बताया कि राज्य का स्वस्थ्य विभाग आज हुई मृत्यु को राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पहली मृत्यु के रूप दर्ज कर रहा है। अधिकारियों ने बताया कि राज्य में आज 16 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है जिनमें कबीरधाम जिले से छह, बिलासपुर और रायपुर से दो-दो और दुर्ग, महासमुंद, बलरामपुर, धमतरी, कोरबा और जगदलपुर से एक-एक मरीज शामिल है। उन्होंने बताया कि आज राज्य में कुल 17 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि एम्स रायपुर से 10 मरीजों को, माना स्थित कोविड अस्पताल से पांच मरीजों को तथा कोविड अस्पताल बिलासपुर से दो मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दी गई। उन्होंने बताया कि राज्य में अभी तक 415 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें से 314 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में अभी तक 63,992 लोगों के नमूनों की जांच की गई है।

Web Title: One person died in Kovid-19 in Chhattisgarh 16 new cases were reported

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे