मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व में जंगली भालू के हमले में एक व्यक्ति की मौत

By भाषा | Published: July 21, 2021 06:29 PM2021-07-21T18:29:48+5:302021-07-21T18:29:48+5:30

One person died in a wild bear attack in Madhya Pradesh's Panna Tiger Reserve | मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व में जंगली भालू के हमले में एक व्यक्ति की मौत

मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व में जंगली भालू के हमले में एक व्यक्ति की मौत

पन्ना (मप्र) 21 जुलाई मध्यप्रदेश के पन्ना बाघ संरक्षित क्षेत्र (पीटीआर) के एक गांव के पास जंगली भालू ने 55 वर्षीय एक व्यक्ति पर हमला कर उसे मार डाला।

पीटीआर के क्षेत्र निदेशक उत्तर कुमार शर्मा ने बुधवार को बताया कि यह घटना मंगलवार शाम को हुई, जब बगौंहा गांव का रहने वाला एक चरवाहा हरदास अहिरवार अपनी भैंस की तलाश में जंगल की ओर गया था।

उन्होंने कहा कि घटनास्थल का जायजा लेने के बाद आशंका है कि जंगली भालू ने हरदास पर हमला किया और इसमें वह मारा गया।

पीटीआर अधिकारियों ने बताया कि भैंस की तलाश में जंगल गया हरदास जब काफी देर तक नहीं लौटा तो परिजन उसकी तलाश में गए, वहां जंगल में उसका क्षत-विक्षत शव मिला।

मृतक के परिवार के सदस्य ने संदेह व्यक्त किया है कि बाघ के हमले में हरदास मारा गया।

हालांकि शर्मा ने कहा कि जिस इलाके में यह घटना हुई है , वहां एक भालू की मौजूदगी पाई गई है। इसके अलावा घटनास्थल का निरीक्षण के बाद भी यह संकेत मिला है कि भालू ने हरदास पर हमला किया और इससे उसकी मौत हो गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One person died in a wild bear attack in Madhya Pradesh's Panna Tiger Reserve

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे