सामरिक महत्व की सूचनाओं की जासूसी के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

By भाषा | Published: October 14, 2021 08:19 PM2021-10-14T20:19:19+5:302021-10-14T20:19:19+5:30

One person arrested for spying information of strategic importance | सामरिक महत्व की सूचनाओं की जासूसी के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

सामरिक महत्व की सूचनाओं की जासूसी के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

जयपुर, 14 अक्टूबर मिलिट्री इंजिनियरिंग सर्विस (एमईएस) के तहत कार्यरत चतुर्थ श्रेणी के एक कर्मचारी को सामरिक महत्व की सूचनाओं की कथित जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि इस कर्मी ने पाकिस्तानी महिला हैंडलर के हनी ट्रैप में फंस कर सामरिक महत्व की सूचनाएं उसे दीं।

पुलिस महानिदेशक पुलिस इंटेलीजेंस उमेश मिश्रा ने बताया कि मिलिट्री इंजिनियरिंग सर्विस (एमईएस) के चीफ इंजीनियर, जोधपुर जोन के अधीन कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी राम सिंह को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

मिश्रा ने बताया कि आरोपी दो महीने से पाकिस्तानी महिला हैंडलर से वाट्सएप के जरिये सम्पर्क में था, इस दौरान उसने महिला हैंडलर से चैट किया, दोनों में दोस्ती हुई और फिर शादी की बात हुई, इस झांसे में आकर आरोपी ने भारतीय सेना की सामरिक महत्व की सूचनाओं की तस्वीरें खींच कर उन्हें व्हाट्सएप पर भेजा हैंडलर को भेजा।

आरोपी के मोबाइल की जांच में उसमें अश्लील चैट एवं सामरिक महत्व की सूचना भेजने के सबूत मिले हैं। इस संबंध में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One person arrested for spying information of strategic importance

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे