जम्मू-कश्मीरः श्रीनगर में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, लगातार दोनों ओर से हो रही है फायरिंग 

By रामदीप मिश्रा | Published: October 12, 2020 11:14 AM2020-10-12T11:14:05+5:302020-10-12T11:14:05+5:30

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद सोमवार तड़के शहर के ओल्ड बरजुल्ला इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था।

One Pakistani terrorist named Saifullah and one local terrorist trapped, operation underway says IG Kashmir Vijay Kumar | जम्मू-कश्मीरः श्रीनगर में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, लगातार दोनों ओर से हो रही है फायरिंग 

फोटोः एएनआई

Highlightsजम्मू कश्मीर के श्रीनगर में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच सोमवार को मुठभेड़ हो रही है। आईजी  विजय कुमार का कहना है कि रविवार रात को श्रीनगर पुलिस को सूचना मिली थी कि दो आतंकवादी छुपे हैं।

श्रीनगरः जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच सोमवार को मुठभेड़ हो रही है। पुलिस ने यह जानकारी दी। आईजी  विजय कुमार का कहना है कि रविवार रात को श्रीनगर पुलिस को सूचना मिली थी कि दो आतंकवादी छुपे हैं। एक लश्कर-ए-तैयबा का पाकिस्तानी आतंकवादी है और दूसरा दक्षिण कश्मीर का लश्कर-ए-तैयबा का स्थानीय आतंकवादी है। हम दोनों आतंकवादियों को जल्द मार गिराएंगे, ऑपरेशन चल रहा है। 

उन्होंने कहा कि सैफुल्ला नाम के पाकिस्तानी आतंकवादी और लश्कर के साथ जुड़े एक स्थानीय आतंकवादी के होने की खबर मिली है। सैफुल्ला सितंबर में CRPF जवानों पर हमले में शामिल था। नौगांव में हुए हमले में सीआरपीएफ के दो जवानों की जान चली गई थी।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद सोमवार तड़के शहर के ओल्ड बरजुल्ला इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था। सुबह करीब पौने आठ बजे जब तलाशी अभियान चल रहा था तभी आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। 

अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई। शुरुआती गोलीबारी के बाद करीब आधे घंटे तक शांति छायी रही और उसके बाद गोलीबारी फिर शुरू हुई। 

Web Title: One Pakistani terrorist named Saifullah and one local terrorist trapped, operation underway says IG Kashmir Vijay Kumar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे