Kathua Terror Attack: एक और जवान की मौत, मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 5, घायलों की संख्या में भी इजाफा

By मनाली रस्तोगी | Updated: July 9, 2024 07:11 IST2024-07-09T07:09:44+5:302024-07-09T07:11:25+5:30

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सेना के काफिले पर हुए आतंकवादी हमले में घायल एक और सैनिक की सोमवार को अस्पताल में मौत हो गई, जिससे मरने वाले सैनिकों की कुल संख्या पांच हो गई है। 

One More Jawan Succumbs To Injuries, Death Toll Rises To Five In Kathua Terror Attack | Kathua Terror Attack: एक और जवान की मौत, मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 5, घायलों की संख्या में भी इजाफा

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsमारे गए पांच सेना जवानों में से एक जेसीओ था।आतंकवादी हमले के बाद हमलावरों का पता लगाने और उन्हें पकड़ने के लिए पैरा कमांडो को इलाके में हवाई मार्ग से उतारा गया।सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की, लेकिन आतंकवादी कथित तौर पर घटनास्थल से भाग गए। 

Kathua Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सेना के काफिले पर हुए आतंकवादी हमले में घायल एक और सैनिक की सोमवार को अस्पताल में मौत हो गई, जिससे मरने वाले सैनिकों की कुल संख्या पांच हो गई है। 

एक अधिकारी के मुताबिक, मारे गए पांच सेना जवानों में से एक जेसीओ था। आतंकवादी हमले के बाद हमलावरों का पता लगाने और उन्हें पकड़ने के लिए पैरा कमांडो को इलाके में हवाई मार्ग से उतारा गया। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने दोपहर साढ़े तीन बजे कठुआ में माचेडी-किंडली-मल्हार रोड पर गश्त कर रहे सेना के वाहनों पर ग्रेनेड फेंका और फिर गोलीबारी की।

जी न्यूज ने सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया, "आतंकवादियों का हमला बदनोटा गांव के पास हुआ, जो कठुआ शहर से 150 किमी दूर है।" इससे पहले अधिकारियों ने बताया कि आतंकी हमला कठुआ से 52 किलोमीटर दूर हुआ। सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की, लेकिन आतंकवादी कथित तौर पर घटनास्थल से भाग गए। 

आतंकी हमले में सेना के 10 जवान घायल हो गए। गंभीर चोटों के कारण अस्पताल ले जाने के बाद पांच सैनिकों की मौत हो गई। एक अधिकारी के मुताबिक, पांच घायल जवानों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इलाके में बड़े पैमाने पर CASO (घेराबंदी और तलाशी अभियान) शुरू किया गया। 

अधिकारियों के अनुसार, हमलों के लिए जिम्मेदारी आतंकवादियों का पता लगाने के लिए सुरक्षा बलों की संख्या बढ़ाने के लिए क्षेत्र में अतिरिक्त अतिरिक्त बल भेजा गया है। सोमवार का हमला पिछले चार हफ्तों में कठुआ जिले में दूसरी बड़ी आतंकी घटना है।

Web Title: One More Jawan Succumbs To Injuries, Death Toll Rises To Five In Kathua Terror Attack

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे