समुद्री तूफान में फंसने के बाद पलटी नाव, एक शख्स की मौत, 6 लोग लापता

By भाषा | Published: May 16, 2021 12:24 PM2021-05-16T12:24:54+5:302021-05-16T12:50:35+5:30

कर्नाटक के मेंगलुरु के तट से 10 समुद्री मील दूर एक नाव पलट जाने से एक शख्स की मौत हो गई है। तट पर लौटते समय नाव खराब मौसम के बीच फंस गया था।

One dead, six missing after sea boat overturns | समुद्री तूफान में फंसने के बाद पलटी नाव, एक शख्स की मौत, 6 लोग लापता

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsमेंगलुरु के समुद्री तट के पास हुई घटना, खराब मौसम की वजह से पलटी नौकानौका में नौ लोग सवार थे, एक शख्स की मौत जबकि 6 लापता है, दो लोग सुरक्षित बचाए गए

मेंगलुरु: मेंगलुरु के तट से 10 समुद्री मील दूर एक पोत के रखरखाव में मदद दे रही नौका पलट जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और छह अन्य लापता हो गए।

मेंगलुरु बंदरगाह से 17 किलोमीटर दूर स्थित एकल बिंदु नौकाबंध केंद्र पर रखरखाव का काम करने के लिए शुक्रवार को बंदरगाह से निकली नौका में नौ लोग सवार थे।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि शनिवार को तट पर लौटते वक्त नौका प्रतिकूल मौसमी स्थितियों की वजह से समुद्री तूफान में फंस गई और पलट गई।

चालक दल के एक सदस्य का शव उडुपी जिले के पास कॉप तट पर मिला जबकि दो अन्य को सुरक्षित निकाल लिया गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि चालक दल के बाकी सदस्यों की तलाश जारी है।

क्षतिग्रस्त नौका उडुपी जिले में पादुबिदरी बीच के पास कटीपटना में मिली। पोत को मदद देने के लिए इस नौका से मेंगलुरु रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड (एमआरपीएल) ने अपने एकल बिंदु नौकाबंध घाट के लिए अनुबंध किया था।

एएमआरपीएल ने एक बयान में कहा कि पोत को मदद देने वाली नौका ‘अलायंस’ को एकल बिंदु नौकाबंद केंद्र पर माल उतारने के क्रम में कंपनी की मदद के दौरान कठिनाई का सामना करना पड़ा। इसमें नौ लोग सवार थे।

कंपनी का मालवहन कार्य शुक्रवार को पूरा हो गया था और नौका को उसी दिन लौटना था। हालांकि, बयान में कहा गया कि इसने शनिवार को वहां से लौटना शुरू किया और उसके सामने संकट आ गया।

Web Title: One dead, six missing after sea boat overturns

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे