दिल्ली में जारी हिंसा पर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- दिल्ली हिंसा के बारे में मैंने सुना है, उम्मीद करता हूं भारत सही निर्णय लेगा

By अनुराग आनंद | Published: February 25, 2020 06:47 PM2020-02-25T18:47:11+5:302020-02-25T18:47:11+5:30

डोनाल्ड ट्रंप ने CAA के सवाल पर कहा कि 'पीएम मोदी से धार्मिक स्‍वतंत्रता पर बात की है और वो उसके पक्षधर हैं।' इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक शानदार नेता हैं।

On the violence in Delhi, Donald Trump said - I have heard about the Delhi violence, I hope India will take the right decision | दिल्ली में जारी हिंसा पर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- दिल्ली हिंसा के बारे में मैंने सुना है, उम्मीद करता हूं भारत सही निर्णय लेगा

डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)

Highlightsदिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका और तालिबान के बीच शांति समझौते में भारत की भूमिका देखना चाहता हूं।डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ट्रंप ने CAA के सवाल पर कहा कि 'पीएम मोदी से धार्मिक स्‍वतंत्रता पर बात की है और वो उसके पक्षधर हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दो दिवसीय दौरे पर भारत में मीडिया के सामने दिल्ली में जारी हिंसा के बीच सीएए पर बयान दिया है। पत्रकारों से बात करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ने नागरिकता कानून और दिल्ली में इसे लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन पर पूछे गए सवाल का भी जवाब दिया। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि दिल्ली हिंसा के बारे में मैंने सुना है, लेकिन पीएम मोदी से इसे लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी से धार्मिक स्वतंत्रता पर बात हुई है और वह धार्मिक आजादी के पक्षधर हैं।

ट्रंप ने CAA के सवाल पर कहा कि 'पीएम मोदी से धार्मिक स्‍वतंत्रता पर बात की है-

दिल्ली में अपने यात्रा के दूसरे दिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका और तालिबान के बीच शांति समझौते में भारत की भूमिका देखना चाहता हूं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ इस पर चर्चा की है। ट्रंप ने CAA के सवाल पर कहा कि 'पीएम मोदी से धार्मिक स्‍वतंत्रता पर बात की है और वो उसके पक्षधर हैं।' इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी एक शानदार नेता हैं। भारत बहुत सारे सैन्य हार्डवेयर खरीद रहा है। भारत एक 'अद्भुत देश' है।

इसके अलावा, भारत दौरे पर आए ट्रंप ने पाकिस्तान पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में जो हो रहा है उसे पूरा विश्व जानता है। इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम मोदी देश में सभी की धार्मिक स्वतंत्रता चाहते हैं। धार्मिक आजादी पर भारत सही दिशा में काम कर रहा है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्रंप के यात्रा के बारे में आज सुबह यह कहा था-
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जोर देकर कहा कि दोनों देशों ने अपने संबंधों को समग्र वैश्विक सामरिक गठजोड़ के स्तर पर ले जाने का निर्णय लिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप का ऐतिहासिक और भव्य स्वागत हमेशा याद रखा जाएगा।

उन्होंने कहा कि अमेरिका और भारत के संबंधों को 21वीं सदी का सबसे महत्वपूर्ण गठजोड़ बताते हुए कहा कि यह संबंध सिर्फ दो सरकारों के बीच नहीं हैं, बल्कि लोक केंद्रित हैं। वहीं, राष्ट्रपति ट्रंप ने अपनी इस यात्रा को अविस्मरणीय, असाधारण और सार्थक बताते हुए कहा ‘‘हमने तीन अरब डॉलर के रक्षा समझौतों को अंतिम रूप दिया।’’ अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि अमेरिका-भारत की साझेदारी सही मायने में पहले से काफी मजबूत हुई है और दोनों देशों ने शानदार समझौते किये हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने संयुक्त संवाददाता संबोधन में कहा, ‘‘ राष्ट्रपति ट्रंप ने मादक पदार्थ और इससे जुड़ी समस्याओं से निपटने को प्राथमिकता दी है। आज हमारे बीच मादक पदार्थों की तस्करी, मादक पदार्थ से जुड़े आतंकवाद और संगठित अपराध जैसी गम्भीर समस्याओं के बारे में एक नए तंत्र पर भी सहमति बनी।’’ मोदी ने किसी का नाम लिए बिना कहा ‘‘आतंकवाद के समर्थकों को जिम्मेदार ठहराने के लिए आज हमने अपने प्रयासों को और आगे बढ़ाने का निश्चय किया है।’’

 

English summary :
On the violence in Delhi, Donald Trump said - I have heard about the Delhi violence, I hope India will take the right decision


Web Title: On the violence in Delhi, Donald Trump said - I have heard about the Delhi violence, I hope India will take the right decision

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे