पाकिस्तान विमान हादसे पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा- मरनेवालों के परिवारों के साथ गहरी संवेदना है

By अनुराग आनंद | Published: May 22, 2020 06:47 PM2020-05-22T18:47:11+5:302020-05-22T18:47:11+5:30

पाकिस्तान में बड़ा विमान हादसा हुआ है।

On the plane crash of Pakistan, PM Narendra Modi tweeted - Deepest condolences to the families of those who died | पाकिस्तान विमान हादसे पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा- मरनेवालों के परिवारों के साथ गहरी संवेदना है

नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

Highlightsपाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की लाहौर से कराची जाने वाली फ्लाइट कराची एयरपोर्ट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई है।माना जा रहा है कि इस विमान में करीब 100 लोग सवार थे।

नई दिल्ली:पाकिस्तान विमान हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर के दुख व्यक्त किया है। पीएम मोदी ने कहा कि मरनेवालों के परिवारों के साथ गहरी संवेदना व घायलों के जल्दी ठीक होने की कामना करते हैं।  बता दें कि कोरोना संकट के बीच पाकिस्तान में बड़ा विमान हादसा हुआ है। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) की लाहौर से कराची जाने वाली फ्लाइट शुक्रवार को कराची एयरपोर्ट के पास मॉडल कॉलोनी में दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

विमान रिहायशी इलाके में गिरा, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। हादसे में कई घरों में नुकसान पहुंचा है और कई घरों में आग लग गई। रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया है और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। रेस्क्यू की टीम लोगों को घरों से निकालने की कोशिश जारी है। 

हादसे के बाद के बाद चारों तरफ धुआं फैल गया और तंग गलियों की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन की टीम को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

Geo न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार क्रैश हुए पीआईए के विमान एयरबस A-320 PK8303 में विमान में 97 लोग सवार थे, जिसमें 85 यात्री और 12 क्रू मेंबर शामिल थे। विमान लैंडिंग से कुछ मिनट पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि विमान कराची हवाई अड्डे के पास एक आवासीय कॉलोनी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट डॉन ने पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के हवाले से बताया विमान में 90 यात्री और 8 क्रू मेंबर सवार थे। डॉन से बात करते हुए पीआईए के प्रवक्ता अब्दुल सत्तार ने दुर्घटना की पुष्टि की और बताया कि उड़ान A-320 में 90 यात्री और 8 क्रू मेंबर सवार थे, जो लाहौर से कराची जा रही थी।

Web Title: On the plane crash of Pakistan, PM Narendra Modi tweeted - Deepest condolences to the families of those who died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे