बापू को भारत रत्न देने को लेकर दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा- महात्मा गांधी भारत रत्न पुरस्कार से ऊपर हैं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 18, 2020 10:52 AM2020-01-18T10:52:28+5:302020-01-18T10:52:28+5:30

बता दें कि तीन जजों की बेंच ने कहा कि देश के लोग उन्हें इन सम्मान से बढ़कर सम्मान देते हैं, इसलिए यह सम्मान उनके लिए सही नहीं है। इसके साथ ही पीठ ने कहा कि महात्मा गांधी को आधिकारिक अलंकरण से सम्मानित करने के लिए याचिकाकर्ता की भावनाओं से सहमत है।

On the petition filed for awarding Bharat Ratna to Bapu, the Supreme Court said - Mahatma Gandhi is above Bharat Ratna Award | बापू को भारत रत्न देने को लेकर दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा- महात्मा गांधी भारत रत्न पुरस्कार से ऊपर हैं

बापू को भारत रत्न देने को लेकर दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा- महात्मा गांधी भारत रत्न पुरस्कार से ऊपर हैं

Highlightsकोर्ट ने याचिका कर्ता को कहा कि आपको केंद्र के पास यह प्रतिवेदन करने की अनुमती देता है। पिछले दिनों अमेजन के सीईओ (CEO) जेफ बेजोस ने गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा इन्होंने वास्तव में दुनिया को बदल दी।

महात्मा गांधी को भारत रत्न देने के लिए एक व्यक्ति ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की। इस याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा कि महात्मा गांधी भारत रत्न से ऊपर हैं। इसलिए उन्हें यह पुरस्कार नहीं दिया जा सकता है। यह कहते हुए कोर्ट ने व्यक्ति द्वारा दायर याचिका को खारिज कर दिया। 

बता दें कि तीन जजों की बेंच ने कहा कि देश के लोग उन्हें इन सम्मान से बढ़कर सम्मान देते हैं, इसलिए यह सम्मान उनके लिए सही नहीं है। इसके साथ ही पीठ ने कहा कि महात्मा गांधी को आधिकारिक अलंकरण से सम्मानित करने के लिए याचिकाकर्ता की भावनाओं से सहमत है।

कोर्ट ने याचिका कर्ता को कहा कि आपको केंद्र के पास यह प्रतिवेदन करने की अनुमती देता है। 

बता दें कि पिछले दिनों अमेजन के सीईओ (CEO) जेफ बेजोस ने 14 जनवरी को भारत आने के बाद सबसे पहले राजधानी दिल्ली में महात्मा गांधी के स्मारक स्थान पर गए थे। जहां उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी थीं। जिसका वीडियो  जेफ बेजोस ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर भी शेयर किया था। वीडियो शेयर कर जेफ बेजोस ने लिखा था कि बस अभी-अभी भारत पहुंचा हूं। उनको मेरा सम्मान और श्रद्धांजलि, जिन्होंने वास्तव में दुनिया को बदल दी। उनके स्मारक पर एक अच्छी दोपहर बिताई। जी भर के जीएं इस तरह से सीखिए जैसे कि आपको यहां हमेशा रहना है- महात्मा गांधी।

वीडियो में जेफ बेजोस सफेद कुर्ते और नारंगी रंग के जैकेट में नजर आ रहे थे।  महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए जेफ बेजोस सेंट्रल दिल्ली स्थित राजघाट महात्मा गांधी के स्मारक पर गए थे। मीडिया रिपोर्ट और पीटीआई-भाषा के मुताबिक भारत यात्रा पर जेफ बेजोस को व्यापारियों के प्रदर्शन का सामना करना पड़ सकता था। खुदरा कारोबारियों के संगठन कैट ने रविवार को एक बयान जारी इसकी चेतावनी दी थी। 

English summary :
On the petition filed for awarding Bharat Ratna to Bapu, the Supreme Court said - Mahatma Gandhi is above Bharat Ratna Award


Web Title: On the petition filed for awarding Bharat Ratna to Bapu, the Supreme Court said - Mahatma Gandhi is above Bharat Ratna Award

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे