ईद उल अजहा के मौके पर भारत और पाकिस्तान की सेनाओं ने नियंत्रण रेखा पर एक दूसरे को मिठाई दी

By भाषा | Published: July 21, 2021 06:55 PM2021-07-21T18:55:47+5:302021-07-21T18:55:47+5:30

On the occasion of Eid-ul-Adha, the armies of India and Pakistan gave sweets to each other along the Line of Control. | ईद उल अजहा के मौके पर भारत और पाकिस्तान की सेनाओं ने नियंत्रण रेखा पर एक दूसरे को मिठाई दी

ईद उल अजहा के मौके पर भारत और पाकिस्तान की सेनाओं ने नियंत्रण रेखा पर एक दूसरे को मिठाई दी

श्रीनगर, 21 जुलाई भारत और पाकिस्तान की सेनाओं ने 2019 के बाद पहली बार, ईद उल अजहा के मौके पर बुधवार को नियंत्रण रेखा पर आपस में मिठाइयों का आदान प्रदान किया ।

एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि ईद उल अजहा के अवसर पर और इस त्यौहार के शांति, समरसता तथा करुणा के संदेश के प्रतीक के रूप में भारत और पाकिस्तान की सेनाओं ने फ्लैग मीटिंग की। इसके अलावा उरी के कमान अमन सेतु तथा तंगधार में किशनगंगा नदी पर तिथवाल क्रॉसिंग पर मिठाईयों का आदान-प्रदान किया गया।

त्यौहार के मौके पर नियंत्रण रेखा पर एक दूसरे को मिठाई देना भारत और पाकिस्तान की सेनाओं की परंपरा रही है लेकिन 2019 में पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों की शहादत के बाद इसे बंद कर दिया गया था।

प्रवक्ता ने कहा कि फरवरी से दोनों सेनाएं युद्धविराम का पालन कर रही हैं और ऐसे माहौल में एक दूसरे को मिठाई दी गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: On the occasion of Eid-ul-Adha, the armies of India and Pakistan gave sweets to each other along the Line of Control.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे