योग दिवस, शिक्षक दिवस की तर्ज पर ‘नारी सुरक्षा दिवस’ मनाए जाए, कहीं न कहीं हमारे समाज में कुछ कमी हैः कहकशां परवीन

By भाषा | Published: December 6, 2019 01:50 PM2019-12-06T13:50:36+5:302019-12-06T13:50:36+5:30

जद(यू) की कहकशां परवीन ने शून्यकाल के दौरान यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि महिलाओं को हमारे शास्त्रों में बहुत ऊंचा स्थान दिया गया है और देश में उनका सम्मान करने की परंपरा रही है। उन्होंने कहा ‘‘दूसरी ओर महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं।

On the lines of Yoga Day, Teachers' Day, 'Nari Suraksha Divas' should be celebrated, there is something missing in our society somewhere: Kahakshan Parveen | योग दिवस, शिक्षक दिवस की तर्ज पर ‘नारी सुरक्षा दिवस’ मनाए जाए, कहीं न कहीं हमारे समाज में कुछ कमी हैः कहकशां परवीन

विभिन्न दलों के सदस्यों ने कहकशां परवीन के इस मुद्दे से स्वयं को संबद्ध किया।

Highlightsयह दुखद है और देश के लोग आक्रोशित हो कर सड़कों पर आते हैं। कहीं न कहीं हमारे समाज में कुछ कमी है।केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से कई कदम उठाए जाने के बावजूद उनके खिलाफ अपराध की घटनाएं रुक नहीं रही हैं।

राज्यसभा में शुक्रवार को जद(यू) की एक सदस्य ने योग दिवस, शिक्षक दिवस की तर्ज पर ‘‘नारी सुरक्षा दिवस’’ मनाए जाने और महिलाओं की सुरक्षा के लिए व्यापक अभियान चलाए जाने की मांग की।

जद(यू) की कहकशां परवीन ने शून्यकाल के दौरान यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि महिलाओं को हमारे शास्त्रों में बहुत ऊंचा स्थान दिया गया है और देश में उनका सम्मान करने की परंपरा रही है। उन्होंने कहा ‘‘दूसरी ओर महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं।

यह दुखद है और देश के लोग आक्रोशित हो कर सड़कों पर आते हैं। कहीं न कहीं हमारे समाज में कुछ कमी है।’’ परवीन ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से कई कदम उठाए जाने के बावजूद उनके खिलाफ अपराध की घटनाएं रुक नहीं रही हैं।

उन्होंने मांग की कि योग दिवस, शिक्षक दिवस की तर्ज पर सप्ताह में एक दिन ‘‘नारी सुरक्षा दिवस’’ मनाया जाना चाहिए तथा महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक व्यापक अभियान भी चलाया जाना चाहिए ताकि लोग जागरूक हो सकें। विभिन्न दलों के सदस्यों ने कहकशां परवीन के इस मुद्दे से स्वयं को संबद्ध किया। 

Web Title: On the lines of Yoga Day, Teachers' Day, 'Nari Suraksha Divas' should be celebrated, there is something missing in our society somewhere: Kahakshan Parveen

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे