बिहार में बिना जांच लोगों को कोरोना पॉजिटिव दिखाए जाने के दावे पर तेजस्वी ने कहा- अब फर्जी आंकड़ों से नीतीश कुमार कोरोना से लड़ेंगे

By अनुराग आनंद | Published: August 7, 2020 01:55 PM2020-08-07T13:55:27+5:302020-08-07T13:55:27+5:30

बिहार में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। यहां रोजाना हजारों की संख्या में लोग पॉज़िटिव पाये जा रहे हैं।

On the claim of showing Corona positive to people without investigation in Bihar, Tejashwi said- Now Nitish Kumar will fight against Corona with fake figures | बिहार में बिना जांच लोगों को कोरोना पॉजिटिव दिखाए जाने के दावे पर तेजस्वी ने कहा- अब फर्जी आंकड़ों से नीतीश कुमार कोरोना से लड़ेंगे

तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)

Highlightsबिहार सरकार का दावा है कि पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 60 हजार 254 सैंपलों की जांच की गयी है। तेजस्वी यादव ने कहा कि अब कोरोना से नीतीश कुमार इस तरह से फर्जी आंकड़ों के हवाले से ही लड़ेंगे। तेजस्वी यादव ने कहा कि कागजों पर संख्या दिखाने के लिए फर्जी जांच दिखाई जा रही है।

पटना: बिहार में बांका जिला के 7 लोगों ने बिना कोरोना जांच के ही सरकारी सूची में कोरोना पॉजिटिव दिखाए जाने का दावा किया। इसके बाद एक प्रतिष्ठित हिंदी अखबार की खबर को साझा करते हुए तेजस्वी यादव ने बिहार के नीतीश कुमार सरकार पर जमकर हमला किया है।

तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा कि मजाक,मजाक, मजाक और मजाक। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जांच के नाम पर बिहार सरकार लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कर रही है।

अब कोरोना से नीतीश कुमार इस तरह से फर्जी आंकड़ों के हवाले से ही लड़ेंगे। तेजस्वी ने कहा कि बिहार में वास्तविक संक्रमित लोगों की जांच नहीं हो रही है। कागजों पर संख्या दिखाने के लिए फर्जी जांच दिखाई जा रही है।

बिहार में कोरोना संक्रमण में तेजी-

बिहार में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। यहां रोजाना हजारों की संख्या में लोग पॉज़िटिव पाये जा रहे हैं। इसे देखते हुए बिहार में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 60 हजार 254 सैंपलों की जांच की गयी है।

अब तक सात लाख 99 हजार 332 सैंपलों की जांच हो चुकी है। इससे पहले कोरोना संक्रमण की चपेट में अब पटना स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का बिहार सेक्टर मुख्यालय भी आ गया है।

वहां के करीब सौ जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। हालात पर काबू नहीं पाया गया तो बड़ी संख्या में जवान व अधिकारी कोरोना की चपेट में आ सकते हैं। राजधानी पटना में शुक्रवार को कोरोना से जज समेत पांच लोगों की मौत हो गई है।

सिविल कोर्ट के परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश हरीशचंद्र श्रीवास्तव की मौत पटना एम्स में हो गई। जज के अलावा पांच अन्य लोगों की मौत शुक्रवार को हुई। इसी के साथ पटना जिले में संक्रमितों की संख्या 11 हज़ार के पार चली गई है। जिसमें से 4061 एक्टिव केस हैं जबकि 7281 लोग कोरोना पर विजय प्राप्त कर स्वस्थ हो चुके हैं।

बिहार के सीआरपीएफ मुख्यालय में कोरोना अटैक-

बता दें कि बिहार में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। अबतक हजारों लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। हफ्ते भर पहले तक आशियाना-दीघा रोड स्थित सीआरपीएफ के सेक्टर मुख्यालय में कोरोना का मामला सामने नहीं आया था। लेकिन अब कोरोना संक्रमित राजीव नगर इलाके के पास स्थित सीआरपीएफ के सेक्‍टर मुख्‍यालय को भी कोरोना ने चपेट में ले लिया है। सीआरपीएफ बिहार सेक्टर के आइजी जीवीएच गिरि प्रसाद ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि गाइडलाइन के अनुसार कोरोना की रोकथाम के लिए काम किए जा रहे हैं। संक्रमित जवानों को इलाज के लिए बनाए गए विभिन्न सेंटरों में रखा गया है।

Web Title: On the claim of showing Corona positive to people without investigation in Bihar, Tejashwi said- Now Nitish Kumar will fight against Corona with fake figures

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे