IAF एयरस्ट्राइक में मरने वाले आतंकियों की संख्या पूछने पर बोले वीके सिंह, 'मच्छर कितने मारे ये गिनने बैठूं...'

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 6, 2019 01:00 PM2019-03-06T13:00:25+5:302019-03-06T13:00:25+5:30

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे। भारतीय वायुसेना ने 26 फ़रवरी को तड़के पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) और बालाकोट में एयरस्ट्राइक की थी। आईएएफ के इस हवाई हमले में मारे गए आतंकवादियों की संख्या को लेकर विपक्ष नरेंद्र मोदी सरकार को निशाने पर ले रहा है।

on terrorist death in iaf airstrike after pulwama bjp minister VK Singh said cannot count how many mosquitoes were hit | IAF एयरस्ट्राइक में मरने वाले आतंकियों की संख्या पूछने पर बोले वीके सिंह, 'मच्छर कितने मारे ये गिनने बैठूं...'

नरेंद्र मोदी सरकार में विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह यूपी के गाजियाबाद के सांसद हैं और भारतीय थल सेना के पूर्व प्रमुख रह चुके हैं। (फाइल फोटो)

Highlightsकांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने मंगलवार को विदेशी मीडिया के हवाले से आईएएफ की एयरस्ट्राइक में मारे जाने वाले आंतकवादियों की संख्या पर सवाल उठाया था।दिग्विजय सिंह ने पुलवामा आतंकवादी वारदात को 'दुर्घटना' कहा जिसपर सोशल मीडिया पर उन्हें यूजर्स ने ट्रॉल किया।

पूर्व सेना प्रमुख और केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह ने बालाकोट में भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक पर उंगली उठा रहे विपक्षी नेताओं को ट्वीट कर जवाब दिया है। दरअसल, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, कपिल सिब्बल और नवजोत सिंह सिद्धू मोदी सरकार से एयर स्ट्राइक में मारे गए आतंकियों का आंकड़ा पूछ रहे हैं। इस पर वीके सिंह ने बुधवार (6 मार्च) को सुबह करीब साढ़े आठ बजे ट्वीट कर जवाब दिया। उन्होंने लिखा, ''रात 3.30 बजे मच्छर बहुत थे, तो मैंने हिट मारा। अब मच्छर कितने मारे, ये गिनने बैठूँ, या आराम से सो जाऊँ?''

दिग्विजय सिंह द्वारा पुलवामा आतंकी हमले को दुर्घटना कहे जाने पर भी वीके सिंह ने उनसे सवाल किया था। वीके सिंह ने कांग्रेस नेता के ट्वीट रीट्वीट करते हुए लिखा था, ''दिग्विजय जी, क्या आप राजीव गांधी के असैसिनेशन को भी दुर्घटना कहेंगे। इन बेहूदा बातों से राष्ट्र और हमारे सशस्त्र बलों के मनोबल को कमजोर मत करिए।'' 


बता दें कि दिग्विजय सिंह ने मंगलवार (5 मार्च) को पुलवामा आतंकी हमले का जिक्र करते हुए मोदी सरकार को घेरा था। उन्होंने एक ट्ववीट में लिखा था. ''किन्तु पुलवामा दुर्घटना के बाद हमारी वायु सेना द्वारा की गयी “Air Strike" के बाद कुछ विदेशी मीडिया में संदेह पैदा किया जा रहा है जिससे हमारी भारत सरकार की  विश्वसनीयता पर भी प्रश्न चिन्ह लग रहा है।'' आतंकी हमले को दुर्घटना बताए जाने पर वह कई नेताओं और सोशल मीडिया पर यूजर्स के निशाने पर आ गए थे। 

बता दें कि बालाकोट में भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक और विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की घर वापसी के बाद से राजनीतिक खेमों में पूरा घटना का पोस्टमार्टम शुरू हो गया है। विपक्ष का आरोप है कि मोदी सरकार देश के सामने सच पेश नहीं कर रही है और एयर स्ट्राइक पर चुनावी फायदा लेने की कोशिश कर रही हैं। वहीं सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार किया है कि विपक्षी नेताओं के बयानों पर पाकिस्तान में तालियां बज रही हैं।

Web Title: on terrorist death in iaf airstrike after pulwama bjp minister VK Singh said cannot count how many mosquitoes were hit

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे