12 जून विपक्षी दलों की बड़ी बैठक हो सकती है पटना में, इस महा बैठक में सभी विपक्षी दल के नेता होंगे शामिल

By एस पी सिन्हा | Published: May 28, 2023 08:21 PM2023-05-28T20:21:07+5:302023-05-28T20:22:40+5:30

पिछले कई दिनों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी एकता की मजबूती के लिए नेताओं से मिल रहे हैं। भाजपा के खिलाफ उनकी मुहिम लगातार जारी है।

On June 12, there may be a big meeting of opposition parties in Patna, leaders of all opposition parties will participate in this grand meeting | 12 जून विपक्षी दलों की बड़ी बैठक हो सकती है पटना में, इस महा बैठक में सभी विपक्षी दल के नेता होंगे शामिल

12 जून विपक्षी दलों की बड़ी बैठक हो सकती है पटना में, इस महा बैठक में सभी विपक्षी दल के नेता होंगे शामिल

पटना: विपक्षी दलों की बड़ी बैठक पटना में 12 जून हो सकती है। हालांकि अभी इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। दरअसल, जदयू प्रदेश कार्यालय में दो दिवसीय बैठक के अंतिम दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज अचानक दफ्तर पहुंच गए। जहां उनके स्वागत में खड़े पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी। 

कार्यकर्ताओं ने नारा लगाया कि, ‘देश का पीएम कैसा हो.. नीतीश कुमार जैसा हो’। इस नारे को सुनकर मुख्यमंत्री भी फूले नहीं समा रहे थे और उनकी खुशी उनके चेहरे से झलक रही थी। मुख्यमंत्री ने गाड़ी के भीतर से ही हाथ हिलाकर नारेबाजी कर रहे कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया और मुस्कुराते हुए आगे की तरफ निकल गए।

इसके बाद यह खबर निकलकर बाहर आ रही है कि विपक्षी दलों की होने वाली इस महा बैठक में सभी विपक्षी दल के नेता शामिल होंगे। इस दौरान आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर रणनिती बनाई जाएगी। मिशन 2024 को लेकर विपक्ष अपनी एकता को प्रदर्शित करेगा। पिछले कई दिनों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी एकता की मजबूती के लिए नेताओं से मिल रहे हैं।

 भाजपा के खिलाफ उनकी मुहिम लगातार जारी है। यह सवाल उठ रहा था कि आखिर विपक्षी दलों कब एक मंच पर दिखेंगे? लेकिन अब इस सवाल का जवाब मिलता दिख रहा है। सूत्रों के अनुसार 12 जून को विपक्षी दलों की बैठक पटना में होने वाली है। लेकिन पटना में कहां यह बैठक होगी अभी इसकी जानकारी आधिकारिक रूप से नहीं दी गई है। 

माना जा रहा है कि करीब दो दर्जन दल के नेता इस महा बैठक में शामिल हो सकते हैं। बता दें कि विपक्षी एकता की मजबूती को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव लगातार विपक्षी दल के नेताओं से मिले थे। 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव, ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, वामदल के नेता डी राजा और सीताराम येचुरी, महाराष्ट्र में शरद पवार और उद्धव ठाकरे, तमिलनाडु के सीएम स्टालिन सहित विपक्षी दलों के कई नेताओं से मिले और भाजपा के खिलाफ एक मंच पर आने की अपील की है। 
 

Web Title: On June 12, there may be a big meeting of opposition parties in Patna, leaders of all opposition parties will participate in this grand meeting

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे