Friendship Day पर इजरायल के प्रधानमंत्री ने भारत किया विश, पीएम मोदी ने इस अंदाज में दिया जवाब

By स्वाति सिंह | Published: August 4, 2019 05:04 PM2019-08-04T17:04:41+5:302019-08-04T17:09:35+5:30

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने पीएम नरेंद्र मोदी को फ्रेंडशिप डे की बधाई दी। भारत में इजरायल के दूतावास के ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया है, जिसमें भारत को संबोधित करते हुए फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं दी गई हैं।

on Friendship Day Israeli Prime Minister Benjamin Netanyahu Wishes India, PM narendra Modi gave answer | Friendship Day पर इजरायल के प्रधानमंत्री ने भारत किया विश, पीएम मोदी ने इस अंदाज में दिया जवाब

बीते हफ्ते एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें पीएम मोदी के साथ इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की तस्वीर लगी थी।

HighlightsPM मोदी ने फ्रेंडशीप डे के मौके पर 'इजरायल इन इंडिया' द्वारा किए ट्वीट का जवाब दिया है।पीएम मोदी ने लिखा 'हमारी दोस्ती मजबूत और शाश्वत है!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रेंडशीप डे के मौके पर 'इजरायल इन इंडिया' द्वारा किए ट्वीट का जवाब दिया है। पीएम मोदी ने लिखा है 'धन्यवाद और इजरायल के नागरिकों और मेरे अच्छे दोस्त बेंजामिन नेतन्याहू को हैप्पी फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं।' पीएम मोदी ने आगे लिखा 'हमारी दोस्ती मजबूत और शाश्वत है! मैं कामना करता कि हमारे राष्ट्र के बीच आने वाले समय में और अधिक बढ़ें और समृद्ध हों!'

इससे पहले इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने पीएम नरेंद्र मोदी को फ्रेंडशिप डे की बधाई दी। भारत में इजरायल के दूतावास के ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया है, जिसमें भारत को संबोधित करते हुए फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं दी गई हैं।

इस ट्वीट के साथ एक वीडियो भी शेयर किया गया है, जिसमें साल 1975 में आई फिल्म शोले का मशहूर गाना - 'ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे' का इंस्ट्रूमेंटल टोन इस्तेमाल किया गया है। वीडियो में पीएम मोदी और नेतन्याहू के दौरों के दौरान की तस्वीरों लगाई गई हैं। कैप्शन में लिखा है 'हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2019 इंडिया। हमारी दोस्ती और मजबूत हो और हमारी साझेदारी नई ऊंचाइयां तय करें। ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे......'

बीते हफ्ते एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें पीएम मोदी के साथ इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की तस्वीर लगी थी। दरअसल, इज़राइल में 17 सितंबर को होने वाले मध्यावधि चुनाव से पहले प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतनयाहू की लिकुड पार्टी ने मतदाताओं को रिझाने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तथा रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ अपनी तस्वीर वाले बैनर लगाए हैं।

इज़राइली प्रधानमंत्री नौ सितंबर को एक दिन की यात्रा पर भारत जाएंगे, जहां वह मोदी से मुलाकात करेंगे। उनकी यह यात्रा मध्यावधि चुनाव से ठीक आठ दिन पहले होगी।

Web Title: on Friendship Day Israeli Prime Minister Benjamin Netanyahu Wishes India, PM narendra Modi gave answer

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे