प्रधानमंत्री मोदी पुणे में शीर्ष पुलिस अधिकारियों के सम्मेलन में हुए शामिल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 7, 2019 03:25 PM2019-12-07T15:25:01+5:302019-12-07T15:25:01+5:30

अधिकारियों ने बताया कि सम्मेलन के लिए भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (आईआईएसईआर) जाने से पहले मोदी राज भवन में सशस्त्र बल झंडा दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने 2016 में नगरोटा आतंकवादी हमले में शहीद हुए मेजर कुनाल गोसावी की पत्नी और बेटी से भी मुलाकात की।

On Armed Forces Flag Day we salute the indomitable courage of our forces and their families. | प्रधानमंत्री मोदी पुणे में शीर्ष पुलिस अधिकारियों के सम्मेलन में हुए शामिल

प्रधानमंत्री मोदी पुणे में शीर्ष पुलिस अधिकारियों के सम्मेलन में हुए शामिल

Highlightsप्रधानमंत्री ने सशस्त्र बल झंडा दिवस का वीडियो टि्वटर पर जारी करते हुए कहा, ‘‘सशस्त्र बल झंडा दिवस के अवसर पर हम बल एवं उनके परिवार के अदम्य साहस को सलाम करते हैं।पीएम ने कहा कि मैं आपसे यह भी अनुरोध करता हूं कि आप बल के कल्याण की दिशा में योगदान करें।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को पुणे में पुलिस महानिदेशकों और महानिरीक्षकों के राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल हुए। शुक्रवार को शुरू हुआ यह तीन दिवसीय सम्मेलन रविवार को समाप्त होगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी सम्मेलन में शरीक हो रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि सम्मेलन के लिए भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (आईआईएसईआर) जाने से पहले मोदी राज भवन में सशस्त्र बल झंडा दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने 2016 में नगरोटा आतंकवादी हमले में शहीद हुए मेजर कुनाल गोसावी की पत्नी और बेटी से भी मुलाकात की। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने ट्वीट किया, ‘‘पुणे में डीजीपी/आईजीपी सम्मेलन चल रहा है। देशभर से शीर्ष पुलिस अधिकारी इस सम्मेलन में भाग ले रहे हैं।’’

प्रधानमंत्री ने सशस्त्र बल झंडा दिवस को दर्शाने वाला 57 मिनट का वीडियो टि्वटर पर जारी करते हुए कहा, ‘‘सशस्त्र बल झंडा दिवस के अवसर पर हम बल एवं उनके परिवार के अदम्य साहस को सलाम करते हैं। मैं आपसे यह भी अनुरोध करता हूं कि आप बल के कल्याण की दिशा में योगदान करें।’’

 

Web Title: On Armed Forces Flag Day we salute the indomitable courage of our forces and their families.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे