Omicron Alert: महाराष्ट्र, दिल्ली के बाद केरल में बढ़ रहे केस, 19 नए मामले, कुल पॉजिटिव बढ़कर 57

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 26, 2021 09:55 PM2021-12-26T21:55:08+5:302021-12-26T21:56:03+5:30

Omicron Alert: केरल में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के 19 और मामले सामने आने के बाद राज्य में इसके मामलों की कुल संख्या बढ़कर 57 हो गई।

Omicron Alert Kerala 19 new cases, total positive increased to 57 Maharashtra, Delhi, cases increasing  | Omicron Alert: महाराष्ट्र, दिल्ली के बाद केरल में बढ़ रहे केस, 19 नए मामले, कुल पॉजिटिव बढ़कर 57

प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 52,23,293 हो गई। एक बयान में इसकी जानकारी दी गयी है।

Highlightsछह तिरुवनंतपुरम में और एक-एक त्रिशूर और कन्नूर में सामने आए।ओमीक्रोन के मामलों में वृद्धि को देखते हुए सभी को अतिरिक्त सतर्क रहने की सलाह दी है।केरल में रविवार को कोविड-19 के 1,824 नए मामले सामने आए हैं।

Omicron Alert: महाराष्ट्र, दिल्ली के बाद केरल में ओमीक्रोन स्वरूप के मामले तेजी से बढ़ रहा है। दिल्ली में कल से ‘रात्रिकालीन कर्फ्यू’ लगा दिया गया है। महाराष्ट्र में रविवार को ओमीक्रोन के 31 नए मामले सामने आए जिससे वायरस के इस स्वरूप से संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर 141 हो गई है।

केरल में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के 19 और मामले सामने आने के बाद राज्य में इसके मामलों की कुल संख्या बढ़कर 57 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को यह जानकारी दी। विभाग ने बताया कि 19 मामलों में से 11 एर्नाकुलम में, छह तिरुवनंतपुरम में और एक-एक त्रिशूर और कन्नूर में सामने आए।

विभाग ने राज्य में ओमीक्रोन के मामलों में वृद्धि को देखते हुए सभी को अतिरिक्त सतर्क रहने की सलाह दी है। केरल में रविवार को कोविड-19 के 1,824 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 52,23,293 हो गई। एक बयान में इसकी जानकारी दी गयी है।

एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, प्रदेश में 268 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 46,586 हो गई। कुल 268 में से 16 लोगों की मौत पिछले कुछ दिनों में हुई है जबकि 252 लोगों की मौत को केंद्र सरकार के दिशानिर्देश और उच्चतम न्यायालय के निर्देश को आधार बनाकर की गई अपील के बाद कोविड-19 मौत की सूची में जोड़ा गया।

इसमें कहा गया है कि शनिवार से 3,364 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं जिसके बाद स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 51,65,164 हो गई। वहीं, अब 22,691 मरीजों का उपचार चल रहा है। पिछले 24 घंटे में 38,929 नमूनों की जांच की गयी । तिरुवनंतपुरम जिले में संक्रमण के सबसे ज्यादा 374 मामले सामने आए हैं।

 

Web Title: Omicron Alert Kerala 19 new cases, total positive increased to 57 Maharashtra, Delhi, cases increasing 

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे