उमर अब्दुल्ला ने की कोरोना वायरस से लड़ाई लड़ने के लिए उद्धव ठाकरे की तारीफ, कहा- आप सुखद आश्चर्य साबित हुए हैं

By भाषा | Published: April 5, 2020 02:50 PM2020-04-05T14:50:49+5:302020-04-05T14:50:49+5:30

महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस के 26 नये मरीज सामने आए जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 661 हो गई है।

Omar Abdullah showers praise on Uddhav Thackeray over fight against coronavirus | उमर अब्दुल्ला ने की कोरोना वायरस से लड़ाई लड़ने के लिए उद्धव ठाकरे की तारीफ, कहा- आप सुखद आश्चर्य साबित हुए हैं

उमर अब्दुल्ला ने की उद्धव ठाकरे की तारीफ। (फाइल फोटो)

Highlightsउमर अब्दुल्ला ने महाराष्ट्र में कोविड-19 संक्रमण के कारण पैदा हुए हालात से निपटने के तरीके को लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की रविवार को प्रशंसा की।उमर ने ट्वीट किया, ‘‘उद्धव ठाकरे सुखद आश्चर्य साबित हुए हैं।’’

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने महाराष्ट्र में कोविड-19 संक्रमण के कारण पैदा हुए हालात से निपटने के तरीके को लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की रविवार को प्रशंसा की। उमर ने ट्वीट किया, ‘‘उद्धव ठाकरे सुखद आश्चर्य साबित हुए हैं।’’ महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के सर्वाधिक मामलों के बावजूद कोविड-19 संबंधी हालात से निपटने के तरीके को लेकर उद्धव ठाकरे की विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रशंसा की जा रही हैं। 

महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस के 26 नये मरीज सामने आए जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 661 हो गई है। स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 26 नये मामलों में 17 पुणे से, चार उसके पड़ोसी इलाके पिंपरी चिंचवड़ उपनगर से, तीन अहमदनगर से और दो औरंगाबाद से हैं।

मुंबई में कोई नया मामला सामने आने के बारे में पूछे जाने पर अधिकारी ने कहा कि आंकड़ों की पुष्टि की जा रही है इसलिए मुंबई के आंकड़े बाद में जारी किए जाएंगे। राज्य में कोरोना वायरस से अब तक 32 लोगों की मौत हो गई है जबकि 52 को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। 

Web Title: Omar Abdullah showers praise on Uddhav Thackeray over fight against coronavirus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे