ओम प्रकाश राजभर हुए बर्खास्तः योगी कैबिनेट में रहकर हमेशा करते थे बीजेपी की आलोचना, विवादों से है पुराना नाता

By आदित्य द्विवेदी | Published: May 20, 2019 11:27 AM2019-05-20T11:27:04+5:302019-05-20T11:27:52+5:30

योगी आदित्यनाथ की सिफारिश पर ओम प्रकाश राजभर को कैबिनेट से बाहर कर दिया गया है। वो सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं।

Om Prakash Rajbhar suspends from Yogi Adityanath cabinet, his controversial statements and political career | ओम प्रकाश राजभर हुए बर्खास्तः योगी कैबिनेट में रहकर हमेशा करते थे बीजेपी की आलोचना, विवादों से है पुराना नाता

ओम प्रकाश राजभर (फाइल फोटो)

Highlightsराजभर योगी कैबिनेट में रहकर भी हमेशा अपने बगावती तेवर और विवादित बयानों के लिए चर्चा में रहते थे। ओम प्रकाश राजभर ने एक चुनावी सभा में पार्टी कार्यकर्ताओं से बीजेपी नेताओं को जूते से मारने के लिए कहा था।

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर को योगी कैबिनेट से बाहर कर दिया गया है। राजभर योगी कैबिनेट में रहकर भी हमेशा अपने बगावती तेवर और विवादित बयानों के लिए चर्चा में रहते थे। बर्खास्तगी पर राजभर ने कहा कि मैं फैसले का स्वागत करता हूं।

ओम प्रकाश राजभर पिछड़ा वर्ग कल्याण और दिव्यांग कल्याण मंत्री हैं। राजभर की सुहेलदेव समाज पार्टी ने बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था। उनकी पार्टी के चार विधायक चुने गए थे। 

ओम प्रकाश राजभर का विवादों से पुराना नाता

ओम प्रकाश राजभर का विवादों से पुराना नाता रहा है। वो कभी बीजेपी नेताओं को जूते मारने की बात करते हैं तो कभी बीजेपी में गुजरातियों के कब्जे की बात उठाते हैं। योगी आदित्यनाथ से उनकी अनबन काफी वक्त से चल रही थी।

बीजेपी नेताओं को मारो जूते: ओम प्रकाश राजभर

ओम प्रकाश राजभर ने एक चुनावी सभा में पार्टी कार्यकर्ताओं से बीजेपी नेताओं को जूते से मारने के लिए कहा था। ओम प्रकाश राजभर ने चुनावों के दौरान अपनी पार्टी के बारे में कोई गलत सूचना फैलाने का प्रयास करने पर एसबीएसपी कार्यकर्ताओं को बीजेपी नेताओं को जूते से मारने के लिए भी कहा।

राजभर ने कहा कि कुछ बीजेपी नेता लोगों को यह कहकर भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं कि एसबीएसपी अभी भी बीजेपी के साथ गठबंधन में है और एसबीएसपी के उम्मीदवार चुनाव नहीं लड़ रहे हैं।

भाजपा पर गुजरातियों का कब्जाः ओम प्रकाश राजभर

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा था कि परिवारवाद पर निशाना साधने वाली भाजपा पर गुजराती लोगों ने कब्जा कर लिया है। साथ ही, उन्होंने यह दावा भी किया कि वह पूर्वी उत्तर प्रदेश से भगवा पार्टी का सफाया कर देंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा अब पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी वाली भाजपा नहीं रही। राजभर ने एक सवाल के जवाब में कहा कि वह योगी सरकार से इस्तीफा नही देंगे, भाजपा चाहे तो उन्हें हटा दे।

महंगाई और एससी-एसटी एक्ट पर अलग सुर

बीजेपी की सहयोगी पार्टी होने के बावजूद राजभर महंगाई और एससी एसटी के मुद्दे पर अलग सुर अलापते रहे हैं। उन्होंने कहा कि महंगाई के मुद्दे पर पहले भी कई सरकारें जा चुकी हैं। बीजेपी को भी इस पर नियंत्रण रखना चाहिए। इसके अलावा एससी-एसटी एक्ट पर भी पार्टी की आलोचना की थी।

Web Title: Om Prakash Rajbhar suspends from Yogi Adityanath cabinet, his controversial statements and political career

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे