ओम बिरला से अधीर ने की शिकायत, लोकसभा अध्यक्ष ने कहा- बंगाल प्रशासन जल्द करो बैठक

By भाषा | Published: July 15, 2019 12:54 PM2019-07-15T12:54:26+5:302019-07-15T12:54:26+5:30

अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि उन्होंने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव से बैठक बुलाने का निर्देश दिया है। दरअसल, सदन में प्रश्नकाल के दौरान भाजपा के दिलीप घोष ने दावा किया कि राज्य में विधायक निधि का पैसा खर्च नहीं हो पाता क्योंकि प्रशासन की तरफ सहयोग नहीं मिलता।

om birla congress leader adhir ranjan chowdhury complain west bengal government. | ओम बिरला से अधीर ने की शिकायत, लोकसभा अध्यक्ष ने कहा- बंगाल प्रशासन जल्द करो बैठक

अधीर रंजन चौधरी ने अपने संसदीय क्षेत्र बरहमपुर में जिला प्रशासन द्वारा ‘दिशा’ समिति बैठक नहीं बुलाने को लेकर स्पीकर ओम बिरला से लिखित शिकायत की।

Highlightsइस पर वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि सदस्य ने जो मुद्दा उठाया है वो गंभीर है। अधीर रंजन चौधरी जी ने भी कहा है कि दिशा समिति की बैठक नहीं बुलाई गई है।

लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने अपने संसदीय क्षेत्र बरहमपुर में जिला प्रशासन द्वारा ‘दिशा’ समिति बैठक नहीं बुलाने को लेकर स्पीकर ओम बिरला से लिखित शिकायत की।

इस पर अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि उन्होंने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव से बैठक बुलाने का निर्देश दिया है। दरअसल, सदन में प्रश्नकाल के दौरान भाजपा के दिलीप घोष ने दावा किया कि राज्य में विधायक निधि का पैसा खर्च नहीं हो पाता क्योंकि प्रशासन की तरफ सहयोग नहीं मिलता।

इस पर वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि सदस्य ने जो मुद्दा उठाया है वो गंभीर है। अधीर रंजन चौधरी जी ने भी कहा है कि दिशा समिति की बैठक नहीं बुलाई गई है। इसके बाद बिरला ने कहा कि अधीर रंजन चौधरी ने लिखकर दिया है और इस बारे में मैंने राज्य के मुख्य सचिव से कहा है कि दिशा समिति की बैठक बुलाई जाए।

गौरतलब है कि सरकार ने ‘जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति’ (दिशा) का गठन किया है ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में विकास योजनाओं के समय से क्रियान्वयन और प्रभावी निगरानी हो सके। लोकसभा में कई सदस्यों द्वारा कारपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) से जुड़े सवाल पर बिरला ने कहा कि कई सदस्य नए हैं, इसलिए मंत्री जी (ठाकुर) सभी सदस्यों को सीएसआर के दिशानिर्देश की प्रति दी जाए। इस पर ठाकुर ने कहा कि सदस्यों को प्रति पहुंचा दी जाएगी।

Web Title: om birla congress leader adhir ranjan chowdhury complain west bengal government.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे