ओलंपियन मयूखा ने दोस्त के कथित बलात्कार के मामले में जांच में ढिलाई का आरोप लगाया

By भाषा | Published: June 28, 2021 08:14 PM2021-06-28T20:14:38+5:302021-06-28T20:14:38+5:30

Olympian Mayukha alleges laxity in probe into friend's alleged rape case | ओलंपियन मयूखा ने दोस्त के कथित बलात्कार के मामले में जांच में ढिलाई का आरोप लगाया

ओलंपियन मयूखा ने दोस्त के कथित बलात्कार के मामले में जांच में ढिलाई का आरोप लगाया

कोलकाता, 28 जून ओलंपिक खिलाड़ी मयूखा जॉनी ने सोमवार को उनकी एक दोस्त के साथ वर्ष 2016 में हुए कथित बलात्कार मामले की जांच को लेकर केरल पुलिस और राज्य महिला आयोग की एक पूर्व अधिकारी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए।

जॉनी ने आरोप लगाया कि शुरुआती दौर में हरकत में आयी पुलिस बाद में आरोपी के पक्ष में उच्च स्तरीय प्रभावशाली लोगों के हस्तक्षेप के चलते निष्क्रिय हो गयी।

उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी दोस्त के साथ एक व्यक्ति ने बलात्कार किया और उसकी नग्न तस्वीरें लेकर उनका इस्तेमाल उसे धमकाने के लिए किया।

जॉनी ने संवाददाताओं से कहा कि उनकी पीड़िता मित्र उस समय अविवाहित थी और वारदात के समय घर में अकेली थी। उन्होंने कहा कि पीड़िता ने अपने माता-पिता की बदनामी के डर के चलते तब कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी थी। उसकी वर्ष 2018 में शादी हुई और इस साल मार्च में उसके परिवार ने त्रिशूर ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक के पास शिकायत दर्ज करायी।

जॉनी ने आरोप लगाया कि तभी से आरोपी पीड़िता को धमकी दे रहा है। उन्होंने कहा कि शुरुआत में पुलिस ने काफी सहयोग किया लेकिन बाद में उच्च स्तरीय प्रभावशाली लोगों के हस्तक्षेप के चलते पुलिस निष्क्रिय हो गयी है।

उन्होंने आरोप लगाया कि मामले में आरोपी के पक्ष में हस्तक्षेप करने वालों में राज्य महिला आयोग की एक पूर्व अधिकारी भी शामिल हैं।

वहीं, पुलिस ने इन आरोपों को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Olympian Mayukha alleges laxity in probe into friend's alleged rape case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे