तेल की कीमत हमारी कमर तोड़ रही है, विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने जाहिर की चिंता, कहा- रूस-यूक्रेन संघर्ष किसी के भी हित में नहीं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 28, 2022 08:04 AM2022-09-28T08:04:34+5:302022-09-28T08:10:00+5:30

 अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ बैठक के बाद संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में जयशंकर ने कहा कि विकासशील देशों के बीच इसे लेकर बहुत गहरी चिंता है कि उनकी ऊर्जा जरूरतें कैसे पूरी होगी।

Oil price is breaking our back External Affairs Minister S Jaishankar expressed concern Russia-Ukraine conflict | तेल की कीमत हमारी कमर तोड़ रही है, विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने जाहिर की चिंता, कहा- रूस-यूक्रेन संघर्ष किसी के भी हित में नहीं

तेल की कीमत हमारी कमर तोड़ रही है, विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने जाहिर की चिंता, कहा- रूस-यूक्रेन संघर्ष किसी के भी हित में नहीं

Highlightsविदेश मंत्री एस जयशंकर ने तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर चिंता जाहिर की है।उन्होंने कहा, 2,000 अमेरिकी डॉलर प्रति व्यक्ति आय वाला भारत तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर चिंतित है।जयशंकर ने कहा कि विकासशील देशों के बीच इसे लेकर बहुत गहरी चिंता है कि उनकी ऊर्जा जरूरतें कैसे पूरी होगी।

वाशिंगटनः विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मंगलवार को कहा कि 2,000 अमेरिकी डॉलर प्रति व्यक्ति आय वाला भारत, रूस-यूक्रेन संघर्ष के कारण तेल की कीमतें बढ़ने को लेकर चिंतित है और यह हमारी कमर तोड़ रहा है। अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ बैठक के बाद संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में जयशंकर ने कहा कि विकासशील देशों के बीच इसे लेकर बहुत गहरी चिंता है कि उनकी ऊर्जा जरूरतें कैसे पूरी होगी।

यूक्रेन युद्ध के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘हमने निजी, सार्वजनिक, गोपनीय और निरंतर रूप से यह रुख अपनाया है कि यह संघर्ष किसी के भी हित में नहीं है।’’ उन्होंने कहा कि सबसे अच्छा तरीका संवाद और कूटनीति की ओर लौटने का है। इस दौरान विदेश मंत्री ने तेल की कीमतों को लेकर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा, ‘‘हम तेल की कीमत को लेकर चिंतित हैं, लेकिन हमारी 2,000 डॉलर प्रति व्यक्ति की अर्थव्यवस्था है।

बकौल एस. जयशंकर- तेल की कीमत हमारी कमर तोड़ रही है और यह हमारी बहुत बड़ी चिंता है।  भारत के रूस से सैन्य उपकरण खरीदने के एक सवाल के जवाब में जयशंकर ने कहा, ‘‘हम अपने सैन्य उपकरण कहां से लेते हैं, यह कोई मुद्दा नहीं है, जो भी मुद्दा है वह भू-राजनीतिक परिस्थितियों के कारण बदल गया है।’’ वहीं आंतकवाद पर अपनी राय रखते हुए विदेश मंत्री ने अमेरिका की सराहना की। उन्होंने कहा, मैं अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद से निपटने के लिए अमेरिका द्वारा दिए गए मजबूत सहयोग की सराहना करता हूं।

भाषा इनपुट के साथ

Web Title: Oil price is breaking our back External Affairs Minister S Jaishankar expressed concern Russia-Ukraine conflict

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे