ऊर्जा क्षेत्र में प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने के लिए ओआईएल, आईआईटी गुवाहाटी ने हाथ मिलाया

By भाषा | Published: November 12, 2021 05:27 PM2021-11-12T17:27:47+5:302021-11-12T17:27:47+5:30

OIL, IIT Guwahati join hands to promote technology in the energy sector | ऊर्जा क्षेत्र में प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने के लिए ओआईएल, आईआईटी गुवाहाटी ने हाथ मिलाया

ऊर्जा क्षेत्र में प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने के लिए ओआईएल, आईआईटी गुवाहाटी ने हाथ मिलाया

गुवाहाटी,12 नवंबर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), गुवाहाटी और ऑयल इंडिया लिमिटेड (ओआईएल) ऊर्जा व संबद्ध क्षेत्रों के लिए नयी प्रौद्योगिकी विकसित करने में सहयोग करेंगे। शैक्षणिक संस्थान ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि साझेदारी मौजूदा प्रौद्योगिकी के हस्तांतरण, प्रशिक्षण और कौशल विकास तथा परस्पर सहमति के क्षेत्रों में सहयोग पर जोर देगी।

सहयोग के लिए आईआईटी गुवाहाटी के निदेशक प्रोफेसर टी जी सीताराम और ओआईएल के कार्यकारी निदेशक सशांक प्रतीम डेका ने बृहस्पतिवार को एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया।

प्रोफेसर सीताराम ने कहा, ‘‘आईआईटी गुवाहाटी भारत के उन कुछ शीर्ष संस्थानों में शामिल है जो पेट्रोलियम व इससे संबद्ध उद्योगों में अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी और कुशल मानव संसाधन विकसित करने को समर्पित है। ’’

उन्होंने कहा कि इससे स्वदेशी प्रौद्योगिकी को बढ़ावा मिलेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: OIL, IIT Guwahati join hands to promote technology in the energy sector

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे