ओडिशा 22 जून तक एक करोड़ टीकाकरण का लक्ष्य हासिल कर लेगा

By भाषा | Published: June 20, 2021 12:48 AM2021-06-20T00:48:52+5:302021-06-20T00:48:52+5:30

Odisha will achieve the target of one crore vaccination by June 22 | ओडिशा 22 जून तक एक करोड़ टीकाकरण का लक्ष्य हासिल कर लेगा

ओडिशा 22 जून तक एक करोड़ टीकाकरण का लक्ष्य हासिल कर लेगा

भुवनेश्वर, 19 जून ओडिशा 22 जून तक कोविड-19 की एक करोड़ खुराक देने के लक्ष्य को हासिल कर लेगा। हालांकि, करीब दो लाख कोरोना योद्धाओं ने अपना पंजीकरण करवाने के बावजूद टीका नहीं लगवाया है। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि कोविन पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाने के बावजूद राज्य के कम से कम 61,047 स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम मोर्चे के 1,26,170 कर्मियों ने टीकाकरण नहीं कराया है।

राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पी के महापात्रा ने जिलाधिकारियों और नगर निगमों के आयुक्तों को पत्र लिखकर कहा है कि ऐसे स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम मोर्चा कर्मियों को 20 जून,2021 तक टीका लगवा लेना चाहिए जिन्होंने पंजीकरण कराने के बावजूद टीके की खुराक नहीं ली है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Odisha will achieve the target of one crore vaccination by June 22

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे