ओडिशा ट्रेन हादसा: टक्कर से चंद सेकेंड पहले कोरोमंडल एक्सप्रेस का खौफनाक वीडियो आया सामने, सुनाई दे रही यात्रियों की चीख-पुकार-दावा
By आजाद खान | Published: June 8, 2023 10:23 PM2023-06-08T22:23:36+5:302023-06-08T22:33:12+5:30
बता दें कि इस हादसे में 288 लोगों की जान गई है और करीब 1175 यात्री घायल हुए हैं जिन में से कुछ का इलाज भी हो गया है और उन्हें अस्पताल से जाने की इजाजत दे दी गई है।

फोटो सोर्स: YouTube@OTV
नई दिल्ली: हाल ही में ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन दुर्घटना 288 लोगों की मौत हुई है। यही नहीं इस हादसे में 1175 यात्री घायल भी हुए है और इनमें से 793 को इलाज के बाद डिस्चार्ज भी कर दिया गया है। बताया जा रहा है यह हादसा भारत की ट्रेन हादसे की सबसे बड़ी ट्रैजेडी मानी जा रही है।
इस हादसे के बाद फिलहाल गतिविधियां सामान्य होने की तरफ बढ़ रही हैं। इस बीच घटना से पहले का एक वीडियो सामने आया है जिसे लेकर यह दावा किया जा रहा है कि यह हादसे से पहले का वीडियो है जिसे कोरोमंडल एक्सप्रेस में सवार एक यात्री ने शूट किया था। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है।
क्या दिखा वीडियो में
वायरल हो रहे इस वीडियो यह देखने को मिला है कि रात का समय है और ट्रेन चल रही है। ट्रेन के कोच में एक सफाईकर्मी कोच को साफ करता दिख रहा है और यात्री अपने-अपने बेड पर सोए हुए हैं। इस बीच एक झटका लगता है कैमरा नीचे गिर जाता है।
इसके बाद ट्रेन में सवार लोगों की आवाज और चीखें सुनाई देती है। वीडियो में अंधेरा छा जाता है और ऐसा मालूम होता है कि उसमें मौजूद लोगों के बीच अफरा-तफरी बढ़ गई है। इस छोटे से वीडियो को लेकर यह दावा किया जा रहा है कि यह कोरोमंडल एक्सप्रेस में हुई घटना के पहले का वीडियो है।
हादसे में मरने वालों को 10 लाख रुपए की दी जा रही है मदद
बता दें कि इस हादसे में मरने वालों को 10 लाख रुपए की मदद दी जा रही है। लाश की पहचान होने के बाद 9.5 लाख रुपए का चेक और 50 हजार कैश दिया जा रहा है। इस खौफनाक वीडियो को ओडिशा टीवी द्वारा साझा किया गया है जिसे लेकर यह दावा किया गया है कि यह हादसे से पहले का वीडियो है।