ओडिशा रेल हादसे में मां-बाप खोने वाले बच्चों की मदद के लिए आगे आए गौतम अडानी, मुफ्त स्कूली शिक्षा देने की पेशकश की

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: June 4, 2023 07:59 PM2023-06-04T19:59:43+5:302023-06-04T20:01:34+5:30

ओडिशा में हुए रेल हादसे को बेहद विचलित करने वाला बताते हुए गौतम अडानी ने इस घातक दुर्घटना में अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों को मुफ्त स्कूली शिक्षा देने की पेशकश की।

Odisha train accident Adani group will provide free education to the children who lost their parents | ओडिशा रेल हादसे में मां-बाप खोने वाले बच्चों की मदद के लिए आगे आए गौतम अडानी, मुफ्त स्कूली शिक्षा देने की पेशकश की

ओडिशा रेल हादसा: दुर्घटना में माता-पिता को खोने वाले बच्चों को मुफ्त शिक्षा देगा अडानी समूह

Highlights गौतम अडानी ने ओडिशा में हुए रेल हादसे को बेहद विचलित करने वाला बतायादुर्घटना में अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों को मुफ्त स्कूली शिक्षा देने की पेशकश कीकहा- बच्चों को बेहतर कल मिले यह हम सभी की संयुक्त जिम्मेदारी है

नई दिल्ली: अरबपति कारोबारी गौतम अडानी ने रविवार को ओडिशा में हुए रेल हादसे को बेहद विचलित करने वाला बताया और इस घातक दुर्घटना में अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों को मुफ्त स्कूली शिक्षा देने की पेशकश की। अडाणी ने एक ट्वीट मे कहा कि पीड़ितों और उनके परिवारों की मदद करना तथा बच्चों को बेहतर कल देना सभी की जिम्मेदारी है।

उन्होंने ट्वीट किया, "उड़ीसा की रेल दुर्घटना से हम सभी बेहद व्यथित हैं। हमने फैसला लिया है कि जिन मासूमों ने इस हादसे में अपने अभिभावकों को खोया है, उनकी स्कूली शिक्षा की जिम्मेदारी अडाणी समूह उठाएगा। पीड़ितों एवं उनके परिजनों को संबल और बच्चों को बेहतर कल मिले यह हम सभी की संयुक्त जिम्मेदारी है।"

गौरतलब है कि ओडिशा में बालासोर के बाहानगा बाजार स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस शुक्रवार शाम करीब सात बजे एक खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई थी, जिससे इसके अधिकतर डिब्बे पटरी से उतर गए। कोरोमंडल एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे उसी समय वहां से गुजर रही बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस के कुछ पिछले डिब्बों पर पलट गए। इस दुर्घटना में कम से कम 275 यात्रियों की मौत हो गई और 1100 से अधिक यात्री घायल हुए हैं।

रेल दुर्घटना के बीच चल रही चर्चा के बीच  रेल मंत्री ने इस मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश की बात की है। उन्होंने कहा है कि घटनास्थल से रेस्क्यू का काम पूरा हो चुका है और अब बहाली का काम हो रहा है। रेल मंत्री के अनुसार, पटरी का काम हो चुका है और अब बिजली के तारों का काम जारी है। 

इस हादसे पर बोलते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि 'जिस परिस्थिति में घटना हुई है और जो अब तक प्रशासनिक जानकारी मिली है उसे ध्यान में रखते हुए रेलवे बोर्ड की ओर से आगे की जांच की सिफारिश सीबीआई से की जा रही है। जब घटना हुई उसके तुरंत बाद रेलवे ने, जिला प्रशासन ने सबने मिलकर रेस्क्यू का काम चालू कर दिया। रेस्क्यू के साथ बहाली का काम भी जारी है। मेन लाइन में पटरी का काम पूरा हो गया है और अब बिजली के तारों का काम जारी है।'

Web Title: Odisha train accident Adani group will provide free education to the children who lost their parents

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे