ओडिशा पुलिस ने लोगों को ठगने के आरोप में तीन व्यक्तियों को झारखंड से गिरफ्तार किया

By भाषा | Published: September 14, 2021 02:23 PM2021-09-14T14:23:46+5:302021-09-14T14:23:46+5:30

Odisha Police arrested three persons from Jharkhand for duping people | ओडिशा पुलिस ने लोगों को ठगने के आरोप में तीन व्यक्तियों को झारखंड से गिरफ्तार किया

ओडिशा पुलिस ने लोगों को ठगने के आरोप में तीन व्यक्तियों को झारखंड से गिरफ्तार किया

भवानीपटना (ओडिशा), 14 सितंबर ओडिशा पुलिस ने कंपनियों के ग्राहक सेवा अधिकारी बता कर देश भर में लोगों से लाखों रुपये ठगने के आरोप में तीन लोगों को झारखंड के जामताड़ा जिले से गिरफ्तार किया।

केसिंगा के एक व्यापारी की शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए कालाहांडी पुलिस ने पिछले सप्ताह जामताड़ा के करमातर प्रखंड के कुछ गांवों में छापेमारी की।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि तीनों आरोपी - मोहम्मद सज्जाद (26), अब्दुल अंसारी (22) और रईस अंसारी (18) को सोमवार को गिरफ्तार किया गया और उन्हें ओडिशा लाया गया।

उन्होंने बताया कि आरोपियों ने विभिन्न ब्रांड नामों के तहत विज्ञापन दिए, जिनमें उनके फोन नंबरों का उल्लेख ग्राहक सेवा एजेंटों के रूप में किया गया था।

पुलिस ने बताया कि जब भोले-भाले ग्राहकों ने अपने बैंक विवरण साझा किए, तो आरोपियों ने विवरण का इस्तेमाल कर उनके खातों से पैसे निकाल लिए।

उन्होंने बताया कि भंडाफोड़ से बचने के लिए तीनों अक्सर अपने फोन नंबर और सिम कार्ड बदल देते थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Odisha Police arrested three persons from Jharkhand for duping people

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे