पेट्रोल-डीजल पर मोदी सरकार ने कम की एक्साइज ड्यूटी तो राज्यों के बीच लगी VAT कटौती की होड़, अब तक 7 ने की घोषणा

By स्वाति सिंह | Published: October 4, 2018 04:47 PM2018-10-04T16:47:28+5:302018-10-04T16:47:28+5:30

Petrol and Diesel rates reduced in 5 states: वित्तमंत्री अरुण जेटली ने प्रेस कॉन्फेंस कर बताया कि सरकार पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी प्रति लीटर 1.50 रुपये कम करेगी। साथ ही साथ तेल कंपनियां प्रति लीटर एक रुपये कम करेंगी।

Odisha, Gujarat, Maharashtra And UP also announced reduction in VAT rates after the Modi government reduced the price of petrol and diesel | पेट्रोल-डीजल पर मोदी सरकार ने कम की एक्साइज ड्यूटी तो राज्यों के बीच लगी VAT कटौती की होड़, अब तक 7 ने की घोषणा

पेट्रोल-डीजल पर मोदी सरकार ने कम की एक्साइज ड्यूटी तो राज्यों के बीच लगी VAT कटौती की होड़, अब तक 7 ने की घोषणा

नई दिल्ली, 4 अक्टूबर: मोदी सरकार द्वारा गुरुवार को पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाने के बाद अब उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, झारखण्ड, महाराष्ट्र और ओडिशा ने भी इन उत्पादों पर वस्तु एवं सेवा कर (VAT) कम कर दिया है। वित्त अरुण जेटली ने बताया था कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार के इन फैसलों से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में करीब 5 रुपये की कमी आएगी। 

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में पिछले कुछ हफ्तों से लगातार बढ़ोतरी हो रही है। पेट्रोल और डीजल की कीमतें महँगाी के सभी पिछले रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। गुरुवार को मुंबई में पेट्रोल की दर 91.34 रुपये प्रति लीटर रही।









पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों से परेशान आमजन को फिलहाल नरेंद्र मोदी सरकार ने राहत दी है। दरअसल, वित्तमंत्री अरुण जेटली ने प्रेस कॉन्फेंस कर बताया कि सरकार पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी प्रति लीटर 1.50 रुपये कम करेगी। साथ ही साथ तेल कंपनियां प्रति लीटर एक रुपये कम करेंगी।  कुल मिलाकर पेट्रोल-डीजल के दामों में ढाई रुपये प्रति लीटर की कटौती की जाएगी। ऐलान के इसके कुछ देर बाद मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती कर दी।

इसके अलावा वित्तमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार सभी राज्यों से अनुरोध करेगी की कि केन्द्र की 2.50 रुपये की कटौती की तर्ज पर सभी राज्य भी 2.50 रुपये प्रति लीटर की कटौती को प्रभावी करें। यह काम राज्यों के लिए आसान है। उन्होंने कहा कि  पिछले साल केन्द्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी में 2 रुपये की कटौती की थी।

वहीं, उन्होंने बढ़ती कीमतों में राहत देने को लेकर कहा कि हम तभी कोई छूट दे सकते हैं जब हमारी राजस्व की क्षमता बढ़ती है। पहली तिमाही के नतीजों में 8.5 फीसदी ग्रोथ देखी गई है। रेवेन्यू के जो आंकड़े सामने आ रहे हैं उससे साफ है कि डायरेक्ट टैक्स से सरकार को उम्मीद से अच्छा मिल रहा है। इससे फिजिकल डेफिसिट कम करने में फायदा होगा। 

English summary :
After reducing the excise duty on petrol and diesel by the Modi government in centre, Uttar Pradesh, Gujarat, Maharashtra, Chhattisgarh and Odisha have also given relief on the prices of petrol and diesel. Uttar Pradesh, Gujarat and Maharashtra, Odisha and Chhattisgarh have announced to cut down VAT to reduce the petrol and diesel rates in the respective states. State governments have cut the price of petrol and diesel by Rs 2.50. After these deductions, these states will sell petrol and diesel at a reduced price.


Web Title: Odisha, Gujarat, Maharashtra And UP also announced reduction in VAT rates after the Modi government reduced the price of petrol and diesel

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे