ओडिशा: मलकानगिरि जंगल में बड़ी संख्या में विस्फोटक और दवाइयां बरामद, नक्सली छोड़कर हो गए थे फरार

By विशाल कुमार | Published: January 15, 2022 07:45 AM2022-01-15T07:45:12+5:302022-01-15T07:49:51+5:30

पुलिस अधीक्षक नितेश वाधवान ने बताया कि जोदंबा थाना क्षेत्र के मारिबेड़ा और नादेमंजारी गांवों के पास एक जंगल में विस्फोटक मिले। उन्होंने बताया कि बरामद सामग्री में चार टिफिन बम और 20 वेब बेल्ट हैं। इसके अलावा 19 जंगल टोपी और बड़ी संख्या में दवाएं भी मिली हैं।

odisha-explosives-maoists-forests-malkangiri forest | ओडिशा: मलकानगिरि जंगल में बड़ी संख्या में विस्फोटक और दवाइयां बरामद, नक्सली छोड़कर हो गए थे फरार

ओडिशा: मलकानगिरि जंगल में बड़ी संख्या में विस्फोटक और दवाइयां बरामद, नक्सली छोड़कर हो गए थे फरार

Highlightsएसओजी और जिला स्वैच्छिक बल डीवीएफ के कर्मियों ने विस्फोटक सामग्री के ढेर का पता लगाया।ओडिशा-आंध्र प्रदेश सीमा पर स्वाभिमान आंचल में चला रहे थे तलाशी अभियान।पिछले एक महीने में इलाके से माओवादियों से संबंधित वस्तुओं की यह तीसरी जब्ती है।

भुवनेश्वर: बीते शुक्रवार को ओडिशा के मलकानगिरी जिले में भारी मात्रा में विस्फोटक मिले, जिसे माओवादी बड़े पैमाने पर चलाए जा रहे तलाशी अभियान के डर से छोड़कर फरार हो गए थे। पुलिस ने इसकी जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि ओडिशा-आंध्र प्रदेश सीमा पर स्वाभिमान आंचल में तलाशी अभियान के दौरान विशेष अभियान समूह (एसओजी) और जिला स्वैच्छिक बल (डीवीएफ) के कर्मियों ने विस्फोटक सामग्री के ढेर का पता लगाया।

पुलिस अधीक्षक नितेश वाधवान ने बताया कि जोदंबा थाना क्षेत्र के मारिबेड़ा और नादेमंजारी गांवों के पास एक जंगल में विस्फोटक मिले। उन्होंने बताया कि बरामद सामग्री में चार टिफिन बम और 20 वेब बेल्ट हैं। इसके अलावा 19 जंगल टोपी और बड़ी संख्या में दवाएं भी मिली हैं।

अधिकारी ने कहा कि ऐसा संदेह है कि तलाशी अभियान के चलते माओवादी विस्फोटकों को छोड़कर इलाके से भाग गए। वाधवान ने कहा कि पिछले एक महीने में इलाके से माओवादियों से संबंधित वस्तुओं की यह तीसरी जब्ती है।

उन्होंने कहा कि हमें संदेह है कि ये विस्फोटक एओबीएसजेडसी (आंध्र-ओडिशा सीमा विशेष जोनल कमेटी) के माओवादी कैडर के थे और इनका इस्तेमाल नागरिकों और सुरक्षा बलों के खिलाफ किया जाना था। उन्होंने बताया कि बरामदगी के मद्देनजर इलाके में आगे तलाशी और तलाशी अभियान जारी है।

Web Title: odisha-explosives-maoists-forests-malkangiri forest

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे