रिक्शा चालक को महिला ने सौंपी एक करोड़ से अधिक की संपत्ति, आखिर क्यों, जानिए पूरा मामला

By विनीत कुमार | Published: November 15, 2021 10:02 AM2021-11-15T10:02:50+5:302021-11-15T10:02:50+5:30

ओडिशा की एक बुजुर्ग महिला ने अपनी करोड़ों की संपत्ति रिक्शा चालक को दान कर दी है। महिला के पति और बेटी का निधन हो चुका है।

Odisha Cuttack woman donated over Rs 1 Crore property to rickshaw puller | रिक्शा चालक को महिला ने सौंपी एक करोड़ से अधिक की संपत्ति, आखिर क्यों, जानिए पूरा मामला

रिक्शा चालक को महिला ने सौंपी एक करोड़ से अधिक की संपत्ति

Highlightsकटक में एक बुजुर्ग महिला ने अपनी और अपने परिवार की संपत्ति रिक्शा चालक को दान की।रिक्शा चालक पिछले करीब 25 साल से महिला के परिवार के लिए काम कर रहा था।

कटक: ओडिशा के कटक में एक बुजुर्ग महिला ने अपनी और अपने परिवार की 25 साल की सेवा के लिए अपनी सारी संपत्ति एक रिक्शा चालक को दान कर दी है। सुताहाट की 63 साल की मिनाती पटनायक ने अपनी तीन मंजिला घर, सोने के गहने और अपनी सारी संपत्ति रिक्शा चालक बुद्ध समल को दान की है। बुद्ध समल पिछले करीब दो दशकों से इस परिवार की सेवा कर रहे हैं।

मिनाती के पति की पिछले साल कि़डनी फेल होने से मौत हो गई थी। इसके बाद मिनाती अपने बेटी कोमल के साथ रह रही थीं। हाल ही में लेकिन कोमल का भी कार्डियर अरेस्ट से निधन हो गया। इसके बाद मिनाती ने अपनी सारी संपत्ति गरीब रिक्शा चालक के परिवार को सौंपने का फैसला किया। 

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक मिनाती ने बताया, 'मैं अपने पति और बेटी के निधन के बाद बिखर गई थी और दुख में जी रही थी। मेरे साथ ये दर्दनाक हादसा होने के बाद भी किसी भी रिश्तेदार ने मेरा साथ नहीं दिया। मैं पूरी तरह से अकेली थी। हालांकि, यह रिक्शा चालक और उसका परिवार मेरे मुश्किल समय में मेरे साथ खड़ा रहा और बदले में कुछ भी उम्मीद किए बिना मेरे स्वास्थ्य का ख्याल रखता रहा।'

मिनाती ने कहा, 'मेरे रिश्तेदारों के पास पर्याप्त संपत्ति है और मैं हमेशा एक गरीब परिवार को अपनी संपत्ति देना चाहती थी। मैंने बुद्ध और उनके परिवार को कानूनी रूप से सब कुछ दान करने का फैसला किया ताकि मेरी मृत्यु के बाद कोई उन्हें परेशान न करे।'

मिनाती के रिश्तेदारों ने जताई थी आपत्ति

मिनाती के मुताबिक बुद्ध और उसका परिवार पिछले 25 साल से उनके परिवार की सेवा में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा, 'वह मेरी बेटी को रेनशॉ कॉलेज ले जाता था। वह मेरे परिवार का रिक्शा चालक है। उस पर मेरा भरोसा और मेरे और मेरे परिवार के प्रति उसके समर्पण ने उसे ये इनाम दिया है, और मैंने उन्हें अपनी संपत्ति देकर कोई बड़ी सेवा नहीं की। वे इसके लायक हैं।'
 
हालांकि, मिनाती की तीन बहनों में से दो ने संपत्ति रिक्शा चालक और उसके परिवार को देने के उसके फैसले पर आपत्ति भी जताई। मिनाती लेकिन अपने फैसले पर अड़ी रहीं।

रिक्शा चालक बुद्ध के परिवार में माता-पिता समेत उसकी पत्नी समेता दो बेटे और एक बेटी भी है। बुद्ध सामल के अनुसार, 'जब मां (मिनाती) ने मुझे अपनी संपत्ति दान करने के बारे में बताया तो मैं हैरान रह गया। मैं दो दशकों से अधिक समय से इस परिवार की सेवा कर रहा हूं और अपनी मृत्यु तक मां की सेवा करता रहूंगा।'

बता दें कि मिनाती के कहने के बाद बुद्ध ने दो साल पहले रिक्शा चलाने का काम छोड़ दिया था और वह चार महीने पहले मिनाती के अनुरोध पर अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मिनाती के घर रहने आ गया था।

Web Title: Odisha Cuttack woman donated over Rs 1 Crore property to rickshaw puller

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Odishaओड़िसा