वेटिकन सिटी में पोप फ्रांसिस से मिले ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, देखें वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 22, 2022 08:23 PM2022-06-22T20:23:31+5:302022-06-22T20:24:55+5:30

ओडिशा के लोगों की ओर से मुख्यमंत्री ने कैथोलिक चर्च के प्रमुख पोप को एक 'पटचित्र' पेंटिंग भेंट की और उनका आशीर्वाद मांगा।

Odisha CM Naveen Patnaik meet Pope Francis head Catholic Church in Vatican City see video | वेटिकन सिटी में पोप फ्रांसिस से मिले ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, देखें वीडियो

गर्मजोशी भरी मुलाकात के लिए उन्हें धन्यवाद दिया और उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं लंबे जीवन की कामना की।

Highlightsवेटिकन सिटी में श्रद्धेय पोप फ्रांसिस से मुलाकात बेहद खुशी की बात है।नवीन पटनायक विश्व खाद्य कार्यक्रम (डब्ल्यूएफपी) के निमंत्रण पर इटली में हैं।खाद्य सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में ओडिशा की परिवर्तनकारी पहलों को साझा करेंगे।

भुवनेश्वरः ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बुधवार को वेटिकन सिटी में पोप फ्रांसिस से मुलाकात की। पटनायक और पोप के बीच इस बैठक में पटनायक के साथ उनके निजी सचिव वी के पांडियन भी मौजूद थे। पटनायक ने यह मुलाकात इटली की अपनी यात्रा के तीसरे दिन की।

भुवनेश्वर स्थित पटनायक के कार्यालय द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि ओडिशा के लोगों की ओर से मुख्यमंत्री ने कैथोलिक चर्च के प्रमुख पोप को एक 'पटचित्र' पेंटिंग भेंट की और उनका आशीर्वाद मांगा। पटनायक ने मुलाकात के बाद ट्वीट किया, ‘‘वेटिकन सिटी में श्रद्धेय पोप फ्रांसिस से मुलाकात बेहद खुशी की बात है।

इस गर्मजोशी भरी मुलाकात के लिए उन्हें धन्यवाद दिया और उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं लंबे जीवन की कामना की।’’ बयान में कहा गया है कि भारत के कई पादरी और सिस्टर, जो वेटिकन में थे, पटनायक को देखकर खुश हुए। पटनायक विश्व खाद्य कार्यक्रम (डब्ल्यूएफपी) के निमंत्रण पर इटली में हैं और खाद्य सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में ओडिशा की परिवर्तनकारी पहलों को साझा करेंगे।

वहीं, भाजपा ने पटनायक पर उनके 22 साल के शासन के दौरान पुरी में गोवर्धन पीठ के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती से एक बार भी नहीं मिलने को लेकर तंज कसा। भाजपा प्रवक्ता बिरंची त्रिपाठी ने कहा, ‘‘बेहतर होता कि पटनायक धर्मनिरपेक्ष सरकार के मुखिया के तौर पर कम से कम एक बार शंकराचार्य से मिल आते।’’ 

Web Title: Odisha CM Naveen Patnaik meet Pope Francis head Catholic Church in Vatican City see video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे