ओडिशा: बिजली के तार के संपर्क में आने से बस में आग लगी, 6 की मौत, 40 लोग घायल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 9, 2020 04:51 PM2020-02-09T16:51:01+5:302020-02-09T16:59:46+5:30

गंजम जिले के ब्रह्मापुर में एक बस 11KV बिजली के तार की चपेट में आ जाने से 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 लोग से अधिक लोग घायल हो गए।

Odisha: 11KV electric wire dropped on bus, 6 dead, 40 injured | ओडिशा: बिजली के तार के संपर्क में आने से बस में आग लगी, 6 की मौत, 40 लोग घायल

ओडिशा: बिजली के तार के संपर्क में आने से बस में आग लगी, 6 की मौत, 40 लोग घायल

ओडिशा में रविवार (09 फरवरी) को दर्दनाक हादसा हुआ। गंजम जिले के ब्रह्मापुर में एक बस 11KV बिजली के तार की चपेट में आ जाने से 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 लोग से अधिक लोग घायल हो गए। हालांकि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

पुलिस ने बताया कि जंगलपाडु से चिकरादा जा रही यह बस 11 किलो वॉट की बिजली की ट्रांसमिशन लाइन के संपर्क में आ गई। फलस्वरूप में बस में आग लग गयी और लोग हताहत हुए।


इस बस से लोग एक नज़दीकी गांव में सगाई समारोह में शिरकत करने जा रहे थे। स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने बस के अंदर फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला। पुलिस और दमकल कर्मी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने यात्रियों को बचाया।

घायलों को ब्रह्मपुर के एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्य दमकल अधिकारी सुकंत सेठी ने बताया कि आग को बुझा दिया गया है और पारेषण लाइन से बिजली की आपूर्ति काटकर गाड़ी के अंदर से सभी लोगों को निकाल लिया गया है।

Web Title: Odisha: 11KV electric wire dropped on bus, 6 dead, 40 injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Odishaओड़िसा