11 वर्षीय लड़की ने 'मिड डे मिल' पैसा हड़पने के आरोप में पिता के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, 10 किमी पैदल चलकर पहुंची कलेक्टर के पास

By अनुराग आनंद | Published: November 17, 2020 05:59 PM2020-11-17T17:59:40+5:302020-11-17T18:18:52+5:30

ओडिशा में एक छात्रा ने अपने ही पिता पर मिड डे मिल का पैसा और चावल हड़पने का आरोप लगाया है।

odisha 11 year old girl came to the collector to complain against her father for 'mid-day mill' money grab | 11 वर्षीय लड़की ने 'मिड डे मिल' पैसा हड़पने के आरोप में पिता के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, 10 किमी पैदल चलकर पहुंची कलेक्टर के पास

11 साल की लड़की ने अपने पिता के खिलाफ डीएम के समक्ष दर्ज कराई शिकायत (सोशल मीडिया फोटो साभार)

Highlightsलड़की ने कलेक्टर से यह भी बताया कि उसकी मां की मौत के बाद पिता ने किसी दूसरी महिला से शादी कर ली है। लड़की का कहना है कि पिता ने जब से दूसरी शादी की है तभी से पिता ने छात्रा के देखभाल करने से इनकार कर दिया है।

नई दिल्ली: ओडिशा के एक गांव में रहने वाली 11 वर्षीय लड़की अपने पिता के खिलाफ लिखित शिकायत देने के लिए 10 किलोमीटर पैदल चलकर केंद्रपाड़ा के कलेक्टर के पास पहुंच गई। इस संबंध में पिता और छात्रा के गांव वाले को जब जानकारी प्राप्त हुआ तो सब लोग आश्चर्यचकित रह गए।

ओडिशा बाइट वेबसाइट की मानें तो छात्रा ने अपने ही पिता पर मिड डे मिल का पैसा और चावल हड़पने का आरोप लगाया है। लड़की ने कलेक्टर से यह भी बताया कि उसकी मां की मौत के बाद पिता ने किसी दूसरी महिला से शादी कर ली है। 

पुण्यात शालेय विद्यार्थ्यांना विषबाधा ; २१ विद्यार्थी रुग्णालयात दाखल - Marathi News | Food poisoning mid day mill at Katraj | Latest pune News at Lokmat.com

लड़की का कहना है कि पिता ने जब से दूसरी शादी की है तभी से पिता ने छात्रा के देखभाल करने से इनकार कर दिया है। यही नहीं पिता लड़की के मिड डे मिल का पैसा भी हड़प लेते हैं। ऐसे में लड़की को अपनी जिंदगी को आगे बढ़ाने में काफी परेशानी हो रही है।

इस शिकायत के बाद कलेक्टर ने इस मामले में तुरंत संबंधित अधिकारी से फोन कर मामले में जांच का आदेश दिया है। कलेक्टर ने अधिकारियों से यह भी कहा है कि लड़की के खाते में पैसा भेजा जाए। 

लोकमत

डीईओ संजब सिंह ने इस मामले पर कहा कि महामारी के कारण स्कूल बंद हैं। अधिकारी प्रत्येक छात्र को 150 ग्राम प्रतिदिन के हिसाब से चावल दे रहे हैं। उनके खातों में प्रति दिन 8.10 रुपये जमा कर रहे हैं। पैसा महीने में एक बार छात्रों के खाते में जमा किया जा रहा है।

Web Title: odisha 11 year old girl came to the collector to complain against her father for 'mid-day mill' money grab

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे