दिल्ली में फिर से ऑड-ईवन फॉर्मूला लागू होने पर बयान देकर पलटे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, कहा- हमें कोई आपत्ति नहीं

By रामदीप मिश्रा | Published: September 13, 2019 08:27 PM2019-09-13T20:27:29+5:302019-09-13T20:27:29+5:30

केंद्रीय मंत्री ने अपने बयान से पलटते हुए कहा, 'दिल्ली सरकार को निर्णय लेने का अधिकार है, हमें कोई आपत्ति नहीं है। मुझे विश्वास है कि दिल्ली में प्रदूषण का स्तर आने वाले समय में कम होगा।'

odd even scheme: Delhi Goverment has the right to take decisions,we do not have any objection says Nitin Gadkar | दिल्ली में फिर से ऑड-ईवन फॉर्मूला लागू होने पर बयान देकर पलटे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, कहा- हमें कोई आपत्ति नहीं

File Photo

Highlightsदिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को प्रदूषण नियंत्रण के लिए एक बार फिर से 4 से 15 नवंबर तक शहर में ऑड-ईवन फॉर्मूला लागू करने की घोषणाएं कीं।अरविंद केजरीवाल सरकार ने घोषणा की कि 4, 6, 8, 10,12 और 14 नवंबर को ईवन नंबर वाली गाड़ियां चलेंगी।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को प्रदूषण नियंत्रण के लिए एक बार फिर से 4 से 15 नवंबर तक शहर में ऑड-ईवन फॉर्मूला लागू करने की घोषणाएं कीं, जिसके बाद केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा था कि इसकी कोई जरूरत नहीं थी। अब गडकरी अपने बयान से पलट गए हैं। 

केंद्रीय मंत्री ने अपने बयान से पलटते हुए कहा, 'दिल्ली सरकार को निर्णय लेने का अधिकार है, हमें कोई आपत्ति नहीं है। मुझे विश्वास है कि दिल्ली में प्रदूषण का स्तर आने वाले समय में कम होगा। दिल्ली सरकार और केंद्र इस दिशा में काम कर रहे हैं। हम विरोध नहीं करते हैं अगर दिल्ली सरकार उस दिशा में कुछ कदम उठाना चाहती है।'

इससे पहले ऑड-ईवन पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा था कि इसकी मुझे नहीं लगता कि जरूरत थी। हमने रिंग रोड का निर्माण किया है जिसकी वजह से शहर के प्रदूषण में भारी कमी आई है। हमारी योजनाब्ध स्कीमों से अगले दो सालों में दिल्ली प्रदूषण मुक्त हो जाएगा।


आगे गडकरी ने कहा था कि दिल्ली में रिंग रोड, ईस्टर्न-वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे तैयार हुए हैं। इससे उत्तर प्रदेश, हरियाणा जाने वाले ट्रक दिल्ली शहर में आने की बजाय बाहर से ही निकल जाते हैं। इससे दिल्ली का प्रदूषण कम हो गया है। उनके विभाग की ओर से 50 हजार करोड़ रुपयों की लागत से सड़क निर्माण के काम चल रहे हैं। यमुना जलशुद्धिकरण, वायु शद्धिकरण योजना भी शुरू है। इससे आगामी दो वर्षों में दिल्ली प्रदुषण से मुक्त हो जाएगी।

बता दें दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने घोषणा की कि 4, 6, 8, 10,12 और 14 नवंबर को ईवन नंबर वाली गाड़ियां चलेंगी, जबकि 5, 7, 9, 11, 13 और 15 नंवबर को ऑड नंबर वाली गाड़ियां दिल्ली में चलेंगी। प्रदूषण पर नियंत्रण पाने के लिए सरकार ने पॉल्युशन फ्री दिवाली, ऑड-इवेन पॉलिसी, पॉल्युशन मॉस्क, कॉन्सट्रक्शन-डंपिंग कचरा-लोकल बर्निंग पर रोक, हॉटस्पॉट एक्शन प्लान, डस्ट पल्युशन कंट्रोल और दिल्ली ट्री चैलेंज पर फोकस कर प्लान बनाया है। 

Web Title: odd even scheme: Delhi Goverment has the right to take decisions,we do not have any objection says Nitin Gadkar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे