वीडियोः चार नर्सों को अस्पताल के शिशु केयर यूनिट में टिकटॉक वीडियो बनाना पड़ा महंगा, मिली ये सजा!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 28, 2019 01:59 PM2019-06-28T13:59:34+5:302019-06-28T13:59:34+5:30

ओडिशा के जिला अस्पताल में चार नर्सें टिकटॉक वीडियो में ठुमके लगाते दिख रही हैं। वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने छुट्टी पर भेजा।

Nurses Who Recorded TikTok Videos In Odisha Hospital ask to go on leave, inquiry starts | वीडियोः चार नर्सों को अस्पताल के शिशु केयर यूनिट में टिकटॉक वीडियो बनाना पड़ा महंगा, मिली ये सजा!

ओडिशा के एक अस्पताल में नर्सों का टिकटॉक वीडियो पर ठुमके लगाना महंगा पड़ गया।

Highlightsओडिशा के एक अस्पताल में नर्सों का टिकटॉक वीडियो पर ठुमके लगाना महंगा पड़ गया।चारों नर्सों ने अपने जवाब में बताया कि उन्होंने ये वीडियो क्लिक अपने ड्यूटी के बाद बनाए हैं।

ओडिशा के एक अस्पताल में नर्सों का टिकटॉक वीडियो पर ठुमके लगाना महंगा पड़ गया। प्रशासन ने मामले का संज्ञान लेकर कार्रवाई करते हुए इन सभी नर्सों को छुट्टी पर भेज दिया है। मामला ओडिशा के मलकानगिरी के जिला अस्पताल का है।

पिछले दिनों टिकटॉक पर नर्सों के डांस और एक्टिंग के कुछ वीडियो काफी पॉपुलर हुए। ये वीडियो अस्पताल के शिशु संबंधी स्पेशल केयर यूनिट के अंदर बनाए गए थे। इसमें कुछ नर्सें ड्रेस में डांस कर रही हैं तो एक नर्स बच्चे को उठाकर वीडियो बना रही है और एक्टिंग कर रही है। वीडियो की शिकायत प्रशासन से की गई तो अधिकारियों ने सख्ती दिखाते हुए नर्सों को छुट्टी पर जाने को कहा है।

मलकानगिरी के जिलाधिकारी मनीष अग्रवाल ने मामले की जांच के लिए विशेष कमेटी गठित करने और मामले की जांच के आदेश दिए हैं। चारों नर्सों को बुधवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। इन नर्सों के नाम हैंज रूबी रे, तापसी बिस्वास, स्वपना बाला और नंदिनी रे।

चारों नर्सों ने अपने जवाब में बताया कि उन्होंने ये वीडियो क्लिक अपने ड्यूटी के बाद बनाए हैं। हालांकि उन्होंने माना कि यूनीफार्म में वीडियो शूट करने की गलती हुई है। 

Web Title: Nurses Who Recorded TikTok Videos In Odisha Hospital ask to go on leave, inquiry starts

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे