दिल्ली के 1600 निजी विद्यालयों में नर्सरी प्रवेश की प्रक्रिया 29 नवंबर से शुरू, पहली सूची 24 जनवरी को

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 14, 2019 04:37 PM2019-11-14T16:37:05+5:302019-11-14T17:05:08+5:30

दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय (डीओई) ने विस्तृत कार्यक्रम जारी किया है, जिसके मुताबिक आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 27 दिसंबर है। चयनित बच्चों की पहली और दूसरी सूची 24 जनवरी और 12 फरवरी को जारी की जाएगी। प्रवेश की प्रक्रिया 16 मार्च को पूरी होगी

Nursery admission process in 1600 private schools of Delhi starts from November 29, first list on January 24 | दिल्ली के 1600 निजी विद्यालयों में नर्सरी प्रवेश की प्रक्रिया 29 नवंबर से शुरू, पहली सूची 24 जनवरी को

इस बार प्रवेश की प्रक्रिया पिछले वर्षों के मुकाबले करीब 15 दिन पहले शुरू हो रही है।

Highlightsप्री-स्कूलों, प्री-प्राइमरी और कक्षा एक में 25 प्रतिशत सीट आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग/ वंचित समूहों के लिए आरक्षित होंगी।ओपन सीटों पर प्रवेश के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 28 नवंबर तक अपने मापदंडों को अपलोड करें।

दिल्ली के करीब 1600 निजी विद्यालयों में नर्सरी में प्रवेश की प्रक्रिया 29 नवंबर से शुरू होगी। इस बार प्रवेश की प्रक्रिया पिछले वर्षों के मुकाबले करीब 15 दिन पहले शुरू हो रही है।

दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय (डीओई) ने विस्तृत कार्यक्रम जारी किया है, जिसके मुताबिक आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 27 दिसंबर है। चयनित बच्चों की पहली और दूसरी सूची 24 जनवरी और 12 फरवरी को जारी की जाएगी। प्रवेश की प्रक्रिया 16 मार्च को पूरी होगी।

प्री-स्कूलों, प्री-प्राइमरी और कक्षा एक में 25 प्रतिशत सीट आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग/ वंचित समूहों के लिए आरक्षित होंगी। निदेशालय ने सभी निजी विद्यालयों को निर्देश दिया है कि ओपन सीटों पर प्रवेश के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 28 नवंबर तक अपने मापदंडों को अपलोड करें।

English summary :
Delhi Nursery Admission 2020 Process: The process of admission to nursery in about 1600 private schools in Delhi will start from 29 November. This time the process of admission is starting about 15 days earlier than previous years.


Web Title: Nursery admission process in 1600 private schools of Delhi starts from November 29, first list on January 24

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे