आंध्र प्रदेश में इलाज करा रहे कोविड-19 मरीजों की संख्या एक लाख से कम हुई

By भाषा | Published: June 10, 2021 06:43 PM2021-06-10T18:43:57+5:302021-06-10T18:43:57+5:30

Number of Kovid-19 patients undergoing treatment in Andhra Pradesh is less than one lakh | आंध्र प्रदेश में इलाज करा रहे कोविड-19 मरीजों की संख्या एक लाख से कम हुई

आंध्र प्रदेश में इलाज करा रहे कोविड-19 मरीजों की संख्या एक लाख से कम हुई

अमरावती, 10 जून आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 8,110 नए मामले सामने आए हैं और इस अवधि में 12,981 मरीज संक्रमण मुक्त हुए तथा 67 मरीजों की मौत हो गई।

यहां 99,057 मरीजों का उपचार चल रहा है।

बृहस्पतिवार को सुबह नौ बजे तक के आंकड़े जारी करते हुए एक स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया गया कि यहां अब तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 17,87,883 हो गई। वहीं अब तक 16,77,063 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

राज्य में इस महामारी से अब तक 11,763 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में पूर्वी गोदावरी जिले से 1,416 और चित्तूर से 1,042 नए मामले सामने आए हैं। ये दोनों जिले महामारी से बेहद प्रभावित हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Number of Kovid-19 patients undergoing treatment in Andhra Pradesh is less than one lakh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे